दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नड्डा आज करेंगे कोविड 19 हेल्प डेस्क का उद्घाटन - कोविड 19 हेल्प डेस्क

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा पार्टी के ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के तहत आज देश के 824 सामुदायिक केंद्रों पर हेल्प-डेस्क का उद्घाटन करेंगे.

जे पी नड्डा
जे पी नड्डा

By

Published : May 21, 2021, 8:40 AM IST

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा पार्टी के ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के तहत आज देश के 824 सामुदायिक केंद्रों पर हेल्प-डेस्क का उद्घाटन करेंगे. भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान को और मजबूत करने के लिए किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा देश के प्रत्येक जनपद के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 हेल्प डेस्क लगाकर जरूरतमंद लोगों की सेवा एवं जन जागृति करने का काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव और अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में डिजीटल माध्यम से 824 सामुदायिक केंद्रों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क का विधिवत उद्घाटन करेंगे.

पढ़ें : बंगाल में 24 घंटे में सबसे अधिक मौतें, जानें अन्य राज्यों का हाल

चाहर ने कहा कि हेल्प डेस्क पर किसान मोर्चा के कार्यकर्ता लोगों की सभी प्रकार की आवश्यक मदद करेंगे तथा टीकाकरण अभियान के प्रति ग्रामीण अंचल में जनजागृति के साथ-साथ आरोग्य सेतु एप पर उनका पंजीकरण कराएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों का सफलतापूर्वक टीकाकरण हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details