जयपुर.भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला (JP Nadda targeted the Gehlot government) बोला है. नड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार में कुशासन है और भाजपा गहलोत सरकार के काले कारनामे को उजागर करने का काम कर रही है. नड्डा ने कहा कि अब राजस्थान में भाजपा का कमल खिलाने पर भी चिंतन होगा. बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक (Bjp national office bearers meeting) को संबोधित करते हुए नड्डा ने पार्टी के आगामी संगठनात्मक कार्यों का रोड में भी रखा.
बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए नड्डा ने भाजपा के इस महामंथन की पूरी प्रस्तावना भी रखी. नड्डा ने कहा कि आगामी संगठन कार्यक्रमों और संगठन की मजबूती पर चर्चा करने के साथ ही पार्टी केंद्र सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और जन कल्याण के लिए काम करने के तरीकों पर भी चर्चा करेगी.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करते हुए. पढ़ें.बीजेपी का महामंथन: 'हमें चैन से बैठने का हक नहीं...आजादी के बाद से ही वंशवाद और परिवारवाद ने देश का भयंकर नुकसान किया है'
राजस्थान गौरवशाली प्रदेश लेकिन कुशासन से परेशान- नड्डा
जेपी नड्डा राजस्थान की गहलोत सरकार पर भी बरसे. उन्होंने कहा कि राजस्थान एक गौरवशाली प्रदेश है. यह धर्म भूमि और कर्म भूमि है लेकिन गहलोत सरकार में यहां कुशासन चल रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान का प्रशासन बदनाम हो चुका है. इस दौरान नड्डा ने राजस्थान में विपक्ष के रूप में भाजपा के कार्य और भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के काले कारनामों को उजागर करने का काम भाजपा कर रही है. नड्डा ने कहा कि यहां फिर से कमल खिले इस पर भी बीजेपी का चिंता होगा.
सशक्त बूथ और पन्ना प्रमुख पर जोर-
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि पार्टी सशक्त बूथ और मजबूत पन्ना प्रमुख बनाने के काम में जुटी है और निचले स्तर तक यह काम तेजी से चल रहा है. नड्डा ने कहा कि पार्टी के प्रशिक्षण लगातार चलते रहेंगे. मंडल जिला व अन्य स्तर पर ट्रेनिंग शिविर चल रहे हैं क्योंकि इन्हीं प्रशिक्षण के जरिए कंटेंट को और मजबूत बनाने की कोशिश है.
भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक. पढ़ें.सीएम फेस विवाद पर बोले कैलाश विजयवर्गीय- भाजपा का एक ही फेस कमल का फूल और नेता है नरेंद्र मोदी
चार राज्यों के चुनाव परिणाम पर भी चर्चा और आगामी चुनाव को लेकर भी होगा मंथन
बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि यहां 4 राज्यों में हुए चुनाव परिणाम की समीक्षा और चर्चा भी होगी. साथ ही आगामी महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया जाएगा. खास तौर पर बूथ सशक्तिकरण और लोकसभा चुनाव के लिए संगठन को और मजबूत करने की दिशा में पूरा फोकस रहेगा. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने पिछले 8 साल में देश को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए. इन जन कल्याणकारी निर्णय और योजनाओं को जनता के बीच ले जाना और जनता का आगामी चुनाव में आशीर्वाद प्राप्त करने की दिशा में भी काम होगा.
कोरोना काल में जब सभी दल क्वॉरेंटाइन थे, तब पीएम मोदी ने सेवा ही संकल्प का मंत्र दिया
बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना कालखंड के दौरान जब सभी राजनीतिक दल क्वारंटाइन हो गए थे, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा ही संकल्प का संदेश दिया. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि संगठन को जब भी आवश्यकता पड़ी पीएम के नेृतत्व और मार्गदर्शन मिला. नड्डा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के संस्कार ही पार्टी की ताकत है.
चार सत्रों में होगी पूरी बैठक, इन विषयों पर होगा मंथन
भाजपा राष्ट्रपति कार्यों की बैठक चार सत्रों में होगी. उद्घाटन सत्र और समापन सत्र को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. इन सत्रों में भाजपा के आगामी संगठनात्मक कार्यों व अभियानों के साथ ही संगठन में नवाचार राज्यों में होने वाले चुनाव और लोकसभा के चुनाव के साथ ही पार्टी से जुड़े अन्य संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी. शनिवार को सभी प्रदेशों के संगठन महामंत्रियों की बैठक होगी जिसे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष संबोधित करेंगे.
पढ़ें.CM Gehlot Targets Center: बोले- रेप और अपराध की वजह बढ़ती बेरोजगारी, तर्क से समझाया कैसे केन्द्र है जिम्मेदार!
राजस्थान से 5 नेता हुए शामिल, राजे और पूनिया को मंच पर स्थान
भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में कुल 136 नेता देश भर से अपेक्षित हैं. इनमें राजस्थान से 5 नेता शामिल हुए तो वहीं बैठक के लिए बनाए गए मुख्य मंच में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ राजस्थान से आने वाले दो प्रमुख नेता जिनमें पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को स्थान मिला. वसुंधरा राजे जेपी नड्डा के नजदीक वाली कुर्सी पर आगे की पंक्ति में मौजूद रहीं. इस बैठक में राजस्थान से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व जयपुर ग्रामीण से सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामिल हुए.
राजस्थानी साफा पहनकर बैठे पार्टी नेता. भाजपा की बैठक में छाया राजस्थानी साफा
भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में आन बान और शान का प्रतीक राजस्थानी साफा छाया रहा. बैठक में शामिल पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर बीएल संतोष तक ने अपने सिर पर भगवाधारी साफा पहना था. खुद जेपी नड्डा को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने हाथों से यह साफा पहनाया.
वसुंधरा राजे को छोड़ हर पदाधिकारी ने पहना साफा
राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में कुल 136 प्रमुख नेता आमंत्रित किए गए थे और यहां शामिल हुए छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारियों ने न केवल राजस्थानी साफा पहना बल्कि उसे पहनकर फोटो भी खिंचवाई. हालांकि बैठक में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साफा नहीं पहना था. वसुंधरा राजे मंच पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नजदीक ही बैठी थीं.
राष्ट्रीय पदाधिकारियों का राजस्थानी साफा पहनाकर किया इस्तकबाल
राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शामिल होने वाले हर पदाधिकारी का भाजपा नेताओं ने साफा पहनाकर इस्तकबाल किया. बैठक हॉल में जाने से पहले बाहर बकायदा साफा पहनाने का काम भी राजास्थान भाजपा नेताओं ने किया.