दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेपी नड्डा के राहुल गांधी से सवाल, चीन और किसान आंदोलन पर दें जवाब - rahul gandhi

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी से भारत-चीन सीमा विवाद और कृषि कानूनों को लेकर सवाल किए हैं. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की जमीन पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने चीन को उपहार में दी थी. कांग्रेस बार-बार चीन के सामने आत्मसमर्पण क्यों करती है. राहुल गांधी को इसका जवाब देना चाहिए. पढ़ें विस्तार से...

jp nadda
jp nadda

By

Published : Jan 19, 2021, 2:03 PM IST

नई दिल्ली :भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी से भारत-चीन सीमा विवाद और कृषि कानूनों को लेकर सवाल किए हैं. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की जमीन पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने चीन को उपहार में दी थी. कांग्रेस बार-बार चीन के सामने आत्मसमर्पण क्यों करती है. राहुल गांधी को इसका जवाब देना चाहिए.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर वार करते हुए पूछा कि, कब राहुल गांधी और कांग्रेस चीन को लेकर झूठ बोलना बंद करेंगे. क्या वह इस बात से इनकार कर सकते हैं कि अरुणाचल प्रदेश सहित हज़ारों किलोमीटर की जमीन जिसकी वे बात करते हैं, वह पंडित नेहरू ने चीनी को उपहार में दी थी. बार-बार, कांग्रेस चीन के सामने आत्मसमर्पण क्यों करती है?

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में पूछा, क्या राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हुए समझौते को रद्द कर सकते हैं? क्या वह अपने परिवार द्वारा नियंत्रित ट्रस्टों में चीनी लारगेस को वापस करने का इरादा रखते हैं? या फिर उनकी नीतियों और प्रथाओं को जारी रखा जाएगा?

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, कोरोना की लड़ाई में अहम भूमिका निभाते हुए भारत के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाई, लेकिन राहुल गांधी ने वैज्ञानिकों को बधाई नहीं दी, ऐसा क्यों?

किसानों के मुद्दे को लेकर जेपी नड्डा ने कहा, कांग्रेस भारत के किसानों को भड़काना और गुमराह करना कब बंद करेगी? यूपीए ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को सालों तक क्यों रोक दिया और एमएसपी क्यों नहीं बढ़ाया? कांग्रेस सरकार के राज में दशकों तक किसान गरीब क्यों रहे? क्या कांग्रेस किसानों के प्रति सहानुभूति केवल विरोध में महसूस करती है?

पढ़ें :-राहुल गांधी की आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस, कृषि कानूनों पर जारी करेंगे बुकलेट

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठ फैला रहे हैं कि सभी एपीएमसी मंडियों को बंद कर दिया जाएगा, लेकिन क्या एपीएमसी एक्ट के खिलाफ कदम उठाना कांग्रेस के घोषणा पत्र का हिस्सा नहीं था? क्या इससे मंडी बंद नहीं होती?

ABOUT THE AUTHOR

...view details