नई दिल्ली :भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी से भारत-चीन सीमा विवाद और कृषि कानूनों को लेकर सवाल किए हैं. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की जमीन पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने चीन को उपहार में दी थी. कांग्रेस बार-बार चीन के सामने आत्मसमर्पण क्यों करती है. राहुल गांधी को इसका जवाब देना चाहिए.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर वार करते हुए पूछा कि, कब राहुल गांधी और कांग्रेस चीन को लेकर झूठ बोलना बंद करेंगे. क्या वह इस बात से इनकार कर सकते हैं कि अरुणाचल प्रदेश सहित हज़ारों किलोमीटर की जमीन जिसकी वे बात करते हैं, वह पंडित नेहरू ने चीनी को उपहार में दी थी. बार-बार, कांग्रेस चीन के सामने आत्मसमर्पण क्यों करती है?
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में पूछा, क्या राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हुए समझौते को रद्द कर सकते हैं? क्या वह अपने परिवार द्वारा नियंत्रित ट्रस्टों में चीनी लारगेस को वापस करने का इरादा रखते हैं? या फिर उनकी नीतियों और प्रथाओं को जारी रखा जाएगा?