दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी के मार्गदर्शन में देश का आत्मविश्वास जागा, आत्मनिर्भर भारत की राह बनी: नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजग सरकार के सात साल पूरा होने पर दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों व वंचितों को पता चलाक कि केंद्र में उनकी सरकार है. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा है कि विगत 7 साल से देश की जनता ने मोदी जी की सेवा और समर्पण पर निरंतर अपना अटूट विश्वास जताया है, जिसके लिए मैं देशवासियों को नमन करता हूं.

जेपी नड्डा
जेपी नड्डा

By

Published : May 30, 2021, 12:14 PM IST

Updated : May 30, 2021, 12:44 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सात साल पूरा होने पर दावा किया कि इस दौरान ना सिर्फ देश का आत्मविश्वास जागा बल्कि गांव के गरीबों ओर वंचितों को पहली बार एहसास हुआ कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा है कि विगत 7 साल से देश की जनता ने मोदी जी की सेवा और समर्पण पर निरंतर अपना अटूट विश्वास जताया है, जिसके लिए मैं देशवासियों को नमन करता हूं.

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा का ट्वीट

नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और 'राजग परिवार' को बधाई और शुभकामनाएं दीं ओर कहा कि भाजपा आज के दिन को 'सेवा दिवस' के रूप में मनाएगी और इस दौरान उसके कार्यकर्ता एक लाख गांवों में सेवा कार्य करेंगे.

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने चुनौतियों का डटकर सामना किया. उनके मार्गदर्शन में भारत का आत्मविश्वास जागा, आत्मनिर्भर भारत की राह बनी है और देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित व वंचित को पहली बार यह अहसास हुआ है कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है.'

पढ़ें -सक्रिय राजनीति में लौटेंगी शशिकला, वायरल हुई ऑडियो क्लिप

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर भारतीय की चिंता करते हुए तुरंत राहत पैकेज घोषित किए. उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र, संगठन व सभी से जरूरतमंदों की मदद करने के प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा ने 'सेवा ही संगठन' के मंत्र को आत्मसात किया और संकट काल में करोड़ों लोगों तक मदद पहुंचाई.

ज्ञात हो कि 23 मई 2019 में लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे. भाजपा ने 303 सीटें जीतकर जनादेश हासिल किया और नरेंद्र मोदी ने 30 मई को लगातार दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी.

गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट

इसीक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हम हर चुनौती पर विजय प्राप्त कर भारत की विकासयात्रा को अविरल जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि इन 7 वर्षों में मोदी जी ने एक ओर देशहित को सर्वोपरी रखकर अपने दृढसंकल्प और कल्याणकारी नीतियों से गरीब, किसान व वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उनके जीवन को बेहतर बनाया है तो वहीं दूसरी ओर अपने मजबूत नेतृत्व से भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाया.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने विकास, सुरक्षा, जनकल्याण और ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है.

पीटीआई (भाषा)

Last Updated : May 30, 2021, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details