नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह असम-मिजोरम सीमा विवाद (Assam-Mizoram Border Dispute) का राजनीतिकरण कर लोगों को भड़का रही है और पूर्वोत्तर के सामाजिक तानेबाने को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है. नड्डा का यह बयान पूर्वोत्तर के भाजपा सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से इस मुद्दे पर हुई मुलाकात के बाद आया.
नड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि आज पूर्वोत्तर (Northeast) राज्यों के भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर असम-मिजोरम में हो रहे घटनाक्रम के विषय में ज्ञापन दिया. कहा कि सीमा विवाद का राजनीतिकरण करके कांग्रेस (Congress) लोगों को भड़का रही है और सामाजिक तानेबाने को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. भाजपा अध्यक्ष ने आरोप भी लगाया कि राजनीतिक फायदे के लिए देश का माहौल खराब करने का कांग्रेस का इतिहास है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में इनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाएंगे. पूर्वोत्तर ने पीएम मोदी के शासन में विकास की नई इबारत लिखी है और पूर्वोत्तर का हर राज्य देश का अभिन्न अंग है. हम सबके विकास और सम्मान के लिए समर्पित हैं.