सोलन:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल दौरे पर सोलन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सोलन में रोड शो किया और जनता को भी संबोधित किया. जेपी नड्डा ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मुझे मां शूलिनी के स्थान पर आने का मौका मिला है. ये अभिनंदन मेरा या किसी राष्ट्रीय अध्यक्ष का नहीं है. ये अभिनंदन उस विचारधारा का है, जिसने चार-चार पीढ़ियों को खपा दिया. उन चार पीढ़ियों ने अपना पूरा जीवन भाजपा को दिया. राज्यस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में भाजपा को जीत मिली है. वहीं, तेलंगाना में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है.
जेपी नड्डा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में मिली जीत को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहाकाठ की हांडी बार-बार नही चढ़ती है. हर बार कांग्रेस ने झूठ की राजनीति करके इन तीन राज्यों में जीत हासिल की, लेकिन झूठ की राजनीति हर बार नहीं चलती है. वहीं, कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी नड्डा ने तंज कसा. उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने का काम किया है.
जेपी नड्डा ने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कहा कि आज वो लोग देश को जोड़ने की बात कर रहे है. जिन्होंने हर मुद्दे पर हर बार देश को तोड़ने का काम किया है, लेकिन आज कांग्रेस के नेता जोड़ो यात्रा को शुरू करने की बात कर रहे है. नड्डा ने कहा कि जब तक कांग्रेस के नेता देश को तोड़ने के लिए माफी नहीं मांगते है. तब तक देश कांग्रेस को माफ नहीं करेगा.
नड्डा ने कहा आज कांग्रेस ओबीसी को लेकर राग अलाप रही है, लेकिन कांग्रेस आजतक ओबीसी के लिए कुछ भी नहीं कर पाई है. आज पीएम मोदी ने ओबीसी को दर्जा दिलाने और हक दिलाने का काम किया हैं. तीन राज्यों की जीत की हैट्रिक का मतलब दिल्ली में भी हैट्रिक लगेगी. मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.