दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में नड्डा बोले- राजस्व घाटे के लिए केंद्र ने रखी अलग राशि - केरल के राजस्व घाटे

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा केरल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार केरल के विकास पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में हुए राजस्व घाटे के लिए अलग से राशि रखी है.

jp nadda
jp nadda

By

Published : Feb 4, 2021, 10:56 PM IST

त्रिशूर : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और राज्य के राजस्व घाटे को कम करने के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक अलग रखे गए हैं.

शाम को यहां थेक्किन्कडु मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, प्रधानमंत्री ने केरल पर विशेष ध्यान दिया है और राज्य के राजस्व घाटे को कम करने के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अलग रखी गई है.

जेपी नड्डा का संबोधन

सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ और विपक्षी दलों के गठबंधन यूडीएफ की आलोचना करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में बेलगाम भ्रष्टाचार जारी है.

एलडीएफ सरकार पर नड्डा ने कहा, यह निकम्मी सरकार है.

पढ़ें :-नड्डा ने एलडीएफ- यूडीएफ को 'एक ही सिक्के के दो पहलू' बताया

उन्होंने केंद्र की ओर से राज्य के लिए मंजूर की गई विभिन्न परियोजनाएं गिनाईं और कहा कि केरल में महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए.

नड्डा, केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details