लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह से शाम मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी.
गौरतलब है कि कल्याण सिंह को चार जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे एसजीपीजीआई के आईसीयू में भर्ती किया गया था. इसके पहले उनका डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान में उपचार चल रहा था.
रविवार शाम को सिंह का हालात ज्यादा बिगड़ने पर संजय गांधी पीजीआई के क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. कल्याण सिंह करीब दो सप्ताह से बीमार चल रहे हैं. उनमें चैतन्यता की समस्या है. लोगों को पहचानने में दिक्कत आ रही है. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई नेताओं ने मुलाकात कर उनका हालचाल लिया.