दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजियाबादः जेपी नड्डा ने 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम की शुरुआत की, कहा- I.N.D.I.A को देश से मतलब नहीं

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने शनिवार को गाजियाबाद में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष ने विपक्षी गठबंधन पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A को देश से मतलब नहीं है, बल्कि सबकी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 2:35 PM IST

जेपी नड्डा का गाजियाबाद दौरा

नई दिल्ली/गाजियबााद:उत्तर प्रदेश के गाजियबााद में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने भाग लिया. शनिवार को वह मोहननगर में शहीद मेजर मोहित शर्मा के घर पहुंचे और वहां से मिट्टी ली. इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता और सीमा की रक्षा करने वाले सिपाहियों को याद करने के लिए इस कार्यक्रम को शुरू किया गया है. हमें ऐसे शहीदों के परिवारों के बीच जाकर उन्हें बताना है कि वे इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं. पूरा देश उनके साथ खड़ा है.

I.N.D.I.A को देश से मतलब नहीं :जेपी नड्‌डा ने इस कार्यक्रम के दौरान विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की मुंबई में हुई बैठक पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये कौन लोग हैं जो मुंबई में जमा हुए थे? क्या उन्हें देश की चिंता है? वे लोग परिवार को बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं. कौन थे ये लोग? ये वो लोग थे, जो परिवार को आगे ले जाना चाहते हैं। लालू को तेजस्वी, अखिलेश को डिंपल, सोनिया जी को राहुल की चिंता है. ये काहे की नेशनल पार्टियां? ये तो परिवार की पार्टियां हैं.

मेजर मोहित शर्मा के घर से मिट्टी लेकर कलश में भरी:इससे पहले जेपी नड्डा शनिवार सुबह गाजियाबाद पहुंचे. साहिबाबाद इलाके उन्होंने 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान का शुभारंभ किया. जेपी नड्डा ने कुपवाड़ा में शहीद हुए मेजर मोहित शर्मा के घर से मिट्टी लेकर कलश में भरी. इस दौरान आस-पास के घरों से भी मिट्टी एकत्र की गई. यहीं पर एक अमृत वाटिका में उन्होंने पौधारोपण भी किया है.

मेजर मोहित शर्मा ने देश के लिए दिया सर्वोच्च बलिदान:नड्डा जिन शहीद मेजर मोहित शर्मा के घर मिट्टी ली, वो देश की रक्षा के लिए शहीद हो गए थे. 13 जनवरी 1978 को पैदा हुए मोहित 1995 में NDA के जरिए सेना में भर्ती हुए थे. NDA में मोहित को बेस्ट बटालियन कैडेट चुना गया था. 21 मार्च-2009 को मेजर मोहित शर्मा की पोस्टिंग कुपवाड़ा में थी. एक मुठभेड़ में उन्होंने दो आतंकियों को ढेर किया और अपने दो साथियों की जान बचाई थी। इस दौरान वे वीरगति को प्राप्त हो गए थे.

यह भी पढ़ें:

गाजियाबाद के दौरे पर आज जेपी नड्डा, 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान का करेंगे शुभारंभ, शहीद के परिवार से मिलेंगे

Nadda meets ex prez Kovind: एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर नड्डा ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की

ABOUT THE AUTHOR

...view details