गाजीपुरःभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा के मिशन 2024 की शुरुआत की. जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत के विकास की नई परिभाषा गढ़ी. कहा आज जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही है उस वक्त ब्रिटेन को पीछे छोड़कर भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. क्योंकि आज विकास का मतलब हीरा है. हीरा मतलब हाईवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरवेज है. भारत में इन चारों क्षेत्र का विकास काफी तेजी से हो रहा है. यही कारण है कि दुनिया में छाई आर्थिक मंदी के बाद भी भारत में विकास की रफ्तार कम नहीं हुई है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की केंद्र सरकार और यूपी की योगी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. कहा कि कोरोना काल में जो सुरक्षित माहौल भारत में देखा गया, वह कहीं और नहीं रहा. क्योंकि हमारे यहां की वैक्सीन सबसे अधिक सुरक्षित है. इसको दुनिया ने भी माना है. यही कारण है कि हमने 100 से अधिक देशों को वैक्सीन पहुंचाई. भारत अब लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला देश बन चुका है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से लगाम लगा दी है. एक समय था, जब देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं यहां से एक रुपया भेजता हूं, 15 पैसे पहुंचते हैं. 85 पैसे न जाने कहां चले जाते हैं? लेकिन आज डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सालाना लाखों रुपए किसानों के खाते में 6000 हजार रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं.