दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेपी नड्डा का गुजरात दौरा, भाजपा नेताओं के साथ हुई बैठक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा नेताओं के साथ भाजपा गुजरात राज्य कार्यालय में बैठक की. नड्डा राज्य भर से पहुंचे पार्टी के करीब 7,000 कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए गुजरात विश्वविद्यालय सम्मेलन केंद्र जाएंगे. उन्होंने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में चरखा चलाया.

जेपी नड्डा आज गुजरात जाएंगे
जेपी नड्डा आज गुजरात जाएंगे

By

Published : Apr 29, 2022, 7:52 AM IST

Updated : Apr 29, 2022, 11:58 AM IST

अहमदाबाद :भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गुजरात दौरे पर हैं. नड्डा ने अपने दौरे के दौरान भाजपा नेताओं के साथ भाजपा गुजरात राज्य कार्यालय में बैठक की. उन्होंने अपने दौरे के क्रम में अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में चरखा चलाया और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद रहे.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के अहमदाबाद, गुजरात आगमन पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. बता दें कि, नड्डा राज्य भर से पहुंचे पार्टी के करीब 7,000 कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए गुजरात विश्वविद्यालय सम्मेलन केंद्र जाएंगे. वडोदरा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नड्डा गांधीनगर में पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी के नेताओं और राज्य संसदीय बोर्ड के सदस्यों के साथ एक बैठक करेंगे. इसमें पार्टी के प्रदेश प्रमुख सी आर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उपस्थित रहेंगे.

साबरमती आश्रम में चरखा चलाते हुए जेपी नड्डा (वीडियो)

इस बीच, पाटीदार समुदाय के संगठन सरदारधाम ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट का शुक्रवार सुबह वीडियो कांफ्रेंस के जरिये उद्घाटन करेंगे, जिसका आयोजन सूरत में 29 अप्रैल और एक मई के बीच किया जाएगा.

जेपी नड्डा का गुजरात दौरा (फोटो)

पढ़ें :आज पीएम मोदी करेंगे बेंगलुरु में सेमीकॉनइंडिया का उद्घाटन

Last Updated : Apr 29, 2022, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details