दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा, प्रदेश भर से जुटेंगे 50000 कार्यकर्ता, मेगा शो की तैयारी

JP Nadda Chhattisgarh visit : जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं. नड्डा के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी काफी उत्साहित है. 50000 कार्यकर्ता रायपुर में जुटेंगे. पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि नड्डा के दौरे का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर खास रणनीति बनाई जाएगी.

JP Nadda Chhattisgarh visit
जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारी

By

Published : Sep 8, 2022, 6:31 PM IST

रायपुर:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 सितंबर को सुबह 11:00 बजे रायपुर आ रहे हैं. भाजपा ने रायपुर एयरपोर्ट से भाजपा जिला कार्यालय परिसर तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की भव्य तैयारी की है. सबसे पहले रायपुर एयरपोर्ट में भाजपा कार्यकर्ता हजारों की संख्या में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे. भाजपा महिला मोर्चा सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगी. इसके बाद रायपुर एयरपोर्ट से तेलीबांधा तक भारतीय जनता युवा मोर्चा बाइक रैली निकालेगी. ETV भारत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रायपुर आगमन तैयारी को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से बातचीत की. BJP preparation for JP Nadda visit

जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारी

शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम रहेगा ऐतिहासिक :पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " राष्ट्रीय अध्यक्ष रायपुर आ रहे हैं. एक ऐतिहासिक कार्यक्रम शुक्रवार को होगा. कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश भर से बूथ स्तर के कार्यकर्ता भी जुड़ेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के छत्तीसगढ़ दौरे से पूरा छत्तीसगढ़ चार्ज हो जाएगा.'' JP Nadda rally in Raipur

'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी के साथ कदम मिलाकर चलते नजर आये सीएम भूपेश बघेल

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा का पहला छत्तीसगढ़ दौरा : छत्तीसगढ़ भाजपाप्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा " जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला छत्तीसगढ़ दौरा है. इस वजह से पूरे छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. शुक्रवार को रायपुर में भाजपा द्वारा बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन रखा जा रहा है. इसको लेकर हमारे प्रदेश भर के कार्यकर्ता काफी ज्यादा उत्साहित हैं. 50000 से ज्यादा कार्यकर्ता रायपुर में इकट्ठा होने की उम्मीद है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे." BJP workers conference in Raipur

मिशन 2023 की बनाई जाएगी रणनीति : छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशअध्यक्ष अरुण साव ने कहा " 2023 में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने इसको लेकर रणनीति बनाई जाएगी. बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं तक की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ होनी है. इससे हमारे कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी. वे अपने क्षेत्र में जाकर उत्साह के साथ काम करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता हमारा चेहरा: कांग्रेस के प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का कोई चेहरा नहीं होने के बयान पर अरुण साव ने कांग्रेस को घेरा है. साव ने कहा "भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता हमारा चेहरा है. हम सब मिलजुल कर काम करेंगे और 2023 में प्रदेश में एक बार फिर कमल खिलेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details