रायपुर:11 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बस्तर दौरे पर रहेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर वे बस्तर से शंखनाद करने वाले हैं. बस्तर इसलिए भी खास है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि सत्ता की चाबी बस्तर से होकर निकलती है. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष का बस्तर दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी पूरी जी जान से जुट गई है. सभास्थल में तैयारियां अंतिम चरणों में है. इसके लिए प्रशासन से अनुमति भी मांगी गई है.
बीजेपी के बड़े नेता बस्तर में जुटे :जेपी नड्डा की रैली से पहले बीजेपी के बड़े नेता बस्तर में डेरा डाले हुए हैं. केदार कश्यप, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, ओपी चौधरी ने भी बस्तर के कई क्षेत्रों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को बूस्ट किया हैं. जेपी नड्डा अपने इस दौरे में एतिहासिक स्थल के दर्शन भी करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नड्डा संगठन और कार्यकर्ताओं की मीटिंग भी लेंगे. जिसमें उन्हें जीत का मंत्र बताया जाएगा. बैठकों के बाद लोकसभा कोर ग्रुप की बैठक का भी शेड्यूल बनाया गया है.