JP Nadda Attacks On INDIA Alliance: सनातन धर्म विरोधी टिप्पणियों पर सोनिया और राहुल गांधी चुप क्यों ? छत्तीसगढ़ में जेपी नड्डा का कांग्रेस से सवाल - JP Nadda targets opposition alliance
JP Nadda Attacks On INDIA Alliance छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर सनातन धर्म के अपमान का एजेंडा गठबंधन में तैयार करने का आरोप लगाया. JP Nadda targets opposition alliance
जशपुर:भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा. नड्डा ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन के प्रमुख घटक कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का एजेंडा सनातन धर्म का "दुरुपयोग और अनादर" करना है.
सनातन धर्म पर सोनिया राहुल क्यों चुप: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भाजपा की दूसरी 'परिवर्तन यात्रा' को हरी झंडी दिखाने पहुंचे जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजकल सनातन धर्म पर बहुत चर्चा हो रही है. 1 सितंबर को घमंडिया अलाइंस मुंबई में बैठक करता है. 3 सितंबर को सीएम स्टालिन का बेटा उदयनिधि सनातन धर्म का निरादर करता है. 4 सितंबर को खड़गे साहब के बेटे प्रियांक खड़गे दोबारा सनातन धर्म पर आक्षेप करते हैं. तमिलनाडु के एक और मंत्री सनातन धर्म पर बोलते हैं. लेकिन आज तक सोनिया गांधी चुप हैं. राहुल दुनिया भर में संविधान की बात करते हैं लेकिन एक शब्द भी अब तक इस पर नहीं कहा. Nadda Hit Out Opposition Alliance INDIA
सनातन धर्म का निरादर सोनिया और राहुल का एजेंडा: नड्डा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि मां बेटा दोनों सनातन धर्म का निरादर करते हैं. मुंबई बैठक में इसका एजेंडा तय किया और डीएमके समेत दूसरी पार्टियों को काम सौंपा गया है. यह एजेंडा सोनिया और राहुल गांधी का है. इसको हमें समझना चाहिए. क्या संविधान ने ये अधिकार दिया है कि तुम किसी धर्म का निरादर करो.
राहुल पर नड्डा का हमला:नड्डा ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि "तुम कहते हो कि मैं मोहब्बत की दुकान चलाता हूं. तुम्हारे मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बिकता है. क्या भारत की जनता सनातन पर आक्षेप सहेगी. कांग्रेस चुप है, बोलने की हिम्मत नहीं और ये सेक्यूलर बनते हैं, संविधान के रक्षक बनते हैं.
जी20 रात्रिभोज में शामिल नहीं होने पर भूपेश पर बरसे:जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति की तरफ से आयोजित जी20 रात्रिभोज में शामिल नहीं होने के लिए सीएम भूपेश बघेल पर हमला किया.
दुनिया में आगे बढ़ रहा भारत: नड्डा ने जशपुर की जनता को पीएम मोदी के बढ़ते कद के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश की इज्जत बढ़ी है.G20 सम्मेलन का सफल आयोजन बताता है कि भारत कितना आगे बढ़ चुका है. आज भारत मोदी के नेतृत्व में दुनिया को संदेश दे रहा है और दुनिया को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है. नड्डा ने कहा कि 2014 में 92 प्रतिशत मोबाइल चाइना में बनते थे. अब 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बन रहे हैं. ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी हम जापान को पछाड़कर तीसरे नंबर की मार्केट बन गए हैं. स्टील में हम दूसरे नंबर के मेन्यूफेक्चरर बन गए हैं. मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित की तस्वीर और तकदीर बदल रही है. साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर आ गए हैं. भारत में अति गरीबी अब 1 प्रतिशत से भी कम है.