हैदराबाद :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरुवार शाम महबूबनगर जिले में तेलंगाना के सीएम पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राज्य की सिंचाई परियोजनाओं में घोटाले का आरोप लगाते हुए केसीआर की नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार को भ्रष्टाचार में अव्वल करार दिया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि करप्शन के मामले में करप्शन के मामले में तेलंगाना की टीआरएस सरकार पूरे देश में पहले नंबर पर है. राज्य के भाजपा नेताओं ने दावा किया कि महबूब नगर की जनसभा में पांच जिलों के एक लाख से अधिक लोग और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए.
गुरुवार को तेलंगाना के महबूबनगर जिले में बीजेपी की 'जन्म गोसा-भाजपा भरोसा' रैली हुई. इस रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष संजय बांडी की प्रजा संग्राम यात्रा को सफल बनाने के लिए जनता को धन्यवाद दिया. अपने संबोधन में बीजेपी अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर प्रदेश की सिंचाई परियोजनाओं में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केसीआर की टीआएस सरकार ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट को फैमिली एटीएम बना लिया है. जिसके नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए मगर लोगों को सिंचाई के लिए एक बूंद पानी भी नहीं मिला. उन्होंने मिशन काकातिया और मिशन भागीरथी प्रोजेक्ट में घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि टीआरएस पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति नहीं बल्कि तेलंगाना रजाकार समिति है. उन्होंने केसीआर पर केंद्र की परियोजनाओं का नाम बदलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केसीआर ने प्रधानमंत्री आवास योजना को टू-बेडरूम स्कीम में बदल तो दिया मगर किसी को घर नहीं दिया. उन्होंने सवाल किया कि पिछले आठ साल में कितने लोगों को टू-बेडरूम वाला घर केसीआर ने दिया है.
इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ भी की. नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार देश के 130 करोड़ लोगों को वैक्सीन मुहैया करा रही है. केंद्र सरकार ने दिखा दिया है कि जो पश्चिमी देशों के लिए भी संभव नहीं है, वह नरेंद्र मोदी ने करके दिखाया है. केंद्र सरकार देश भर में 130 करोड़ लोगों को मुफ्त चावल और गेहूं मुहैया करा रही है. आयुष्मान भारत योजना से पूरा देश खुश है, हालांकि केसीआर ने इस स्कीम में शामिल होने से इनकार कर दिया. रैली को केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके अरुणा, भाजपा विधायक के रघुनादना राव, इटेला राजमदार, राजा सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण, सांसद धर्मपुरी अरविंद, सोयम बापूराव, भाजपा नेता मुरलीधर राव ने भी संबोधित किया.