सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी नई दिल्ली/पटना : 23 जून को भाजपा विरोधी दल के नेता बिहार की राजधानी पटना में एकजुट हो रहे हैं. 15 से ज्यादा दलों ने बैठक में आने को लेकर स्वीकृति दे दी है. कांग्रेस समेत कई क्षेत्रीय दलों के नेता बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं. भाजपा को 2024 में चुनौती देने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. इसका तोड़ निकालने के लिए भाजपा ने भी रणनीति तैयार कर ली है. तभी तो पार्टी के शीर्ष बिहार जेपी नड्डा और अमित शाह नेता दौरे पर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें - Opposition unity: 'विपक्षी पार्टी की बैठक नहीं, भष्ट्राचारियों की जमात बैठेगी', विजय सिन्हा का निशाना
''केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं, वे 29 जून को मुंगेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झंझारपुर में जनसभा करेंगे.''- सम्राट चौधरी, बिहार भाजपा अध्यक्ष
24 जून को नड्डा, 29 जून को अमित शाह आ रहे बिहार : जी हां, 24 जून को जेपी नड्डा बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बिहार दौरे के दौरान जेपी नड्डा झंझारपुर लोकसभा में होंगे और सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 29 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा होगा. अमित शाह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में गृहमंत्री सभा को भी संबोधित करेंगे.
दिल्ली में बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक : दरअसल, दिल्ली में आज बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा, पूर्व मंत्री मंगल पांडे शामिल हुए. मैराथन बैठक के बाद जब सम्राट चौधरी निकले तो उन्होंने पार्टी के जनसंपर्क अभियान पर बात की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया.
''नीतीश कुमार अपनी पार्टी के अध्यक्ष का नाम भूल जाते हैं. अब उनके बारे में क्या कहें. जो सोचकर (पीएम) वह एनडीए से अलग हुए, अब जनता जल यूनाइटेड ही उनके सपनों को साकार नहीं कर रही है.''- सम्राट चौधरी, बिहार भाजपा अध्यक्ष