मदुरै :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी अन्नाद्रमुक के साथ मिल कर लड़ेगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को मदुरै में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन की आधिकारिक घोषणा की.
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा का अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) के साथ गठबंधन जारी रहेगा. दोनों पार्टियां साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी.
रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, 'मैं आपको बताना चाहूंगा कि भाजपा ने फैसला किया है कि आने वाले समय में हम एआईएडीएमके और अन्य समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.'
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मदुरै में एक दिन के दौरे पर आए थे. उन्होंने दिन में पार्टी की कोर कमेटी की एक बैठक की अध्यक्षता भी की.
गौरतलब है कि तमिलनाडु में अप्रैल और मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है.