हैदराबाद : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की खास राजदार रहीं हैं वीके शशिकला. वह 1991 से ही उनकी सबसे अहम सहयोगी रहीं हैं. 1991 में जयललिता पहली बार मुख्यमंत्री बनीं थीं.
1984 में वह वीडियो पार्लर चलाया करती थीं. उनकी दुकान चेन्नई में थी.
उनके पति नटराजन एक सरकारी अधिकारी थे.
सरकारी कार्यक्रम में शशिकला की वीडियो पार्लर को वीडियो शूट करने का काम मिलता था. इसी क्रम में एक बार उनकी मुलाकात जयललिता से हुई. उसके बाद उनका साथ लगातार बना रहा.
शशिकला तंजौर जिले की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1956 में हुआ.
शशिकला की पढ़ाई मन्नरकुडी में हुई.
शशिकला की शादी के मौके पर तत्कालीन सीएम एम करुणानिधि आशीर्वाद देने पहुंचे थे.
एआईएडीएमके के संस्थापक एमजी आर के निधन के बाद जयललिता राजनीति में बहुत सक्रिय भागीदारी कर रहीं थीं. उस समय उन्हें एक खास सहयोगी की जरूरत थी. और शशिकला उस वक्त उनके साथ खड़ी थीं.
तभी से शशिकला हर कार्यक्रम में उनके साथ घूमने लगीं. उनकी सबसे अहम विश्वास पात्र बन गईं.
1988 से शशिकला जयललिता के आवास पोएस गार्ड में ही रहती थीं.
1991 में सीएम बनने के बाद जयललिता उन पर काफी निर्भर रहतीं थीं.