दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत दक्षिण कोरिया के राजनयिक संबंधों के 50 साल : पीएम मोदी और राष्ट्रपति येओल ने कहा 'मिलकर काम करने को उत्सुक' - दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति

भारत और दक्षिण कोरिया के बीच राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने के अवसर पर दोनों देशों ने खुशी जताई है. पीएम मोदी ने भारत-दक्षिण कोरिया संबंधों को आपसी सम्मान, साझा मूल्यों, बढ़ती साझेदारी की यात्रा बताया. Prime Minister Narendra Modi, Korean President Yoon Suk Yeol, South Korea.

modi yoon suk yeol
मोदी यून सुक येओल

By PTI

Published : Dec 10, 2023, 7:40 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और दक्षिण कोरिया के संबंधों की रविवार को सराहना करते हुए इसे आपसी सम्मान, साझा मूल्यों और बढ़ती साझेदारी की यात्रा बताया. दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे हो गए हैं. मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'हम आज भारत और कोरिया गणराज्य के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. यह आपसी सम्मान, साझा मूल्यों और बढ़ती साझेदारी की यात्रा रही है.'

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने और उसे विस्तार देने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं.

वहीं, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने रविवार को दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने के अवसर पर भारत के साथ विशेष रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने की उम्मीद जताई.

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यून ने एक्स पर एक पोस्ट में 10 दिसंबर 1973 को औपचारिक संबंध स्थापित करने के बाद से दोनों देशों के संबंधों की सराहना की.

उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए लिखा, 'दक्षिण कोरिया और भारत के बीच दोस्ती के 50 अविश्वसनीय वर्षों का जश्न. हमारी विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.'

यून ने सितंबर में नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर मोदी के साथ बातचीत की, जहां वे 'रणनीतिक' संचार और सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए. दोनों देशों ने 2015 में अपने संबंधों को 'विशेष रणनीतिक साझेदारी' में बदल दिया था.

ये भी पढ़ें

देश को विकसित बनाने के लिए पीएम मोदी युवाओं से लेंगे सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details