मुंबई : महाराष्ट्र के नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को मांग की कि पत्रकारों, और छायाकारों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण में अग्रिम पंक्ति का कर्मचारी माना जाए.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में भाजपा नेता ने कहा कि देश के कम से कम 12 राज्यों ने पत्रकारों और छायाकारों को अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के तौर पर मान्यता दे कर उनका टीकाकरण कराया है.
फडणवीस ने कहा, देश में करीब 12 राज्यों ने पत्रकारों और छायाकारों को अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी के तौर पर मान्यता दी है और उन्हें टीका लगवाया है. दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में इस बारे में फैसला अब तक लंबित है.