दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: राज्य के अधिमान्य पत्रकारों अब फ्रंटलाइन वर्कर्स में शामिल

मध्य प्रदेश सरकार ने जनसंपर्क विभाग से अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में शामिल किया है. इस बात की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार कोविड के इस खतरनाक समय में अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं इसलिए अब उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा.

MP Approved Journalist in state be now considered as frontline workers
MP: राज्य के अधिमान्य पत्रकारो अब फ्रंटलाइन वर्कर्स में शामिल

By

Published : May 3, 2021, 2:56 PM IST

Updated : May 3, 2021, 6:54 PM IST

भोपालःवैश्विक महामारीकोरोना की दूसरी लहर देश में कहर बरपा रही है. इस वैश्विक महामारी के खिलाफ कोरोना वॉरियर्स डटकर खड़े हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में शामिल किया है.

MP: राज्य के अधिमान्य पत्रकारो अब फ्रंटलाइन वर्कर्स में शामिल

मध्यप्रदेश सरकार ने जनसंपर्क विभाग से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में शामिल किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार कोविड के इस खतरनाक समय में अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. इसलिए मध्यप्रदेश सरकार ने सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर्स घोषित किया है. अब उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा और उनकी पूरी चिंता भी की जाएगी.

पढ़ेंःब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ पीएम मोदी करेंगे ऑनलाइन शिखर सम्मेलन

पत्रकारों को राहत

स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों और दूसरे विभागों के कर्मचारी अधिकारियों की तरह पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स मानने की लंबे समय से मांग उठ रही थी. पिछले दिनों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करने की मांग की थी.

पढ़ेंःकेंद्र सरकार की राष्ट्रीय कोविएशन नीति को हाईकोर्ट में चुनौती

कमलनाथ ने किया ट्वीट

उधर मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद कमलनाथ ने फिर ट्वीट कर कहा है कि अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर माना है. मेरा मानना है कि कई फील्ड में काम करने वाले कई पत्रकार मान्यता प्राप्त नहीं हैं. वे लोग इस संकट काल में रोज फील्ड में रहकर अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं.

Last Updated : May 3, 2021, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details