नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पत्रकार जुबेर को गिरफ्तार कर लिया है. जुबेर को पोक्सो केस के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसमें उसे हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक मिली हुई है. लेकिन इस मामले में पूछताछ के बहाने उसे सोशल मीडिया पर घृणा फैलाने वाले मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, बीते एक महीने के दौरान सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक ट्वीट एवं जानकारी लोगों ने डाली थी. इसे लेकर काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोशल मीडिया को खंगालने का काम शुरू किया था. सोशल मीडिया को खंगालने के बाद स्पेशल सेल ने कुल 19 FIR इस बाबत दर्ज की थी. इसमें नेता एवं पत्रकार सहित कई लोगों को नामजद किया गया था. केवल एक FIR में ही दिल्ली पुलिस ने 32 लोगों को आरोपी बनाया था. इस मामले की छानबीन स्पेशल सेल द्वारा की जा रही थी.