सीधी:जिले के कोतवाली थाना परिसर से एक फोटो इन दिनों प्रदेश में सोशल मीडिया में जमकर वायरल (journalist photo viral in sidhi) हो रहा है. यह फोटो थाना प्रभारी के कमरे के अंदर व थाना के अंदर बने बंदीगृह का है. मामला शनिवार देर शाम का है जहां नीरज कुंडे की रिहाई को लेकर समाजसेवियों के द्वारा थाना कोतवाली परिसर के सामने धरना दिया जा रहा था. जहां निजी चैनल के पत्रकार कनिष्क तिवारी को थाना प्रभारी व उनके स्टाफ (sidhi police action) को थाने उठा कर ले गए. उनके साथ कई अन्य लोग भी थे. इनके साथ पुलिस ने गलत व्यवहार किया साथ ही सभी के कपड़े उतरवा दिए.
कांग्रेस ने जताई नाराजगीःथान के अंदर की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हुईं तो कांग्रेस व वरिष्ठ समाजसेवियों ने नाराजगी (congress oppose police activity in sidhi) जताई. साथ ही साथ उन्होंने यह चिंता व्यक्त की. कांग्रेस ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथे स्तंभ होता है. अगर इन लोगों के साथ ऐसा व्यवहार होता है, तो आमजन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. जिले की पूर्व कांग्रेस की जिला अध्यक्ष एडवोकेट रंजना मिश्रा सहित सभी लोगों ने नाराजगी जताई है.
पुलिस का अमानवीय चेहरा: पत्रकार को हिरासत में लेकर उतारे कपड़े - सिधी न्यूज
सीधी पुलिस (sidhi police) का अमानवीय चेहरार देखने को मिला है. पुलिस एक निजी न्यूज चैनल में काम करने वाले को थाने उठाकर ले गई. इसके बाद सभी के कपड़े उतार दिए. थाने का यह फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हो रहा है. कांग्रेस ने इसकी निंदा की है.
पुलिस का अमानवीय चेहरा
पढ़ें: पत्रकार को गिरफ्तार करने के बाद पैरों में लगायी बेड़ियां, जानें वजह
बात करने से बच रहे एसपीः पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव इन सब बातों से बचते हुए नजर आ रहे हैं. इन बातों में कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं. वास्तव में अंदर क्या हुआ कैसे हुआ यह किसी को पता नहीं है. अंदर से फोटो का वायरल होना समाज और आम लोगों के लिए एक चर्चा का विषय बना है.