दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Journalist Murder : बिहार में पत्रकार की हत्या, घर में 4 अपराधी घुसे और जगाकर मार दी गोली - चिराग पासवान

बिहार के अररिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने शुक्रवार की सुबह घर का दरवाजा खटखटाया. जैसे ही पत्रकार बाहर निकले ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

d
d

By

Published : Aug 18, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Aug 18, 2023, 5:41 PM IST

देखें रिपोर्ट.

अररियाः बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आए दिन अपराधी हत्या की वारदात को ऐसे अंजाम दे रहे हैं, जैसे बच्चे पटाखा जलाते हैं. ताजा मामला बिहार के अररिया का है, जहां एक पत्रकार की अहले सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने एक बार फिर राजदेव रंजन हत्याकांड की याद को ताजा कर दिया है. घटना के बाद लोग बिहार में पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं.

यह भी पढ़ेंः28 मार्च को होगी पत्रकार राजदेव रंजन हत्या कांड की अगली सुनवाई, पत्नी आशा रंजन देंगी गवाही

अररिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्याः ताजा मामला अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड की है. विमल कुमार यादव (Journalist vimal kumar yadav ) एक दैनिक अखबार में प्रखंड रिपोर्ट के तौर पर काम कर रहे थे. शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे चार अपराधियों ने विमल के घर पर दस्तक दी थी. दरवाजा खटखटाया तो पत्रकार नींद से जागते हुए दरवाजा खोल दिए. जैसे ही दरवाजा खुला अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटनास्थल पर ही पत्रकार विमल की मौत हो गई. पत्नी ने बताया कि उनका देवर गब्बू हत्याकांड में विमल गवाह थे. उन्हें लगातार हत्या की धमकी मिल रही थी.

दरवाजा खटखटाया.. और निकलते ही मार दी गोली :पत्रकार विमल कुमार यादव की पत्नी ने बताया कि सुबह-सुबह किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया. वो चिल्ला रहा था. कह रहा था बाहर निकलो. हम लोग सो रहे थे. हल्ला सुनकर हम लोगों की नींद खुल गई. पति ने दरवाजा खोला तो गोली चलने की आवाज आई. जब मैं दरवाजे पर पहुंचीं तो वे (पति) खून से लथपथ नीचे पड़े थे. उन्हें रानीगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ईटीवी भारत GFX

..तो इसलिए हुई पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या :मृतक की पत्नी ने बताया कि 2 साल पहले पति के छोटे भाई यानी उनके देवर गब्बू यादव की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. इस हत्याकांड में उनके पति गवाह थे. केस का ट्रायल कोर्ट में चल रहा है. जिसकी गवाही देने पर विमल को लगातार धमकियां मिल रही थीं. जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट भी लिखवाई गई थी, साथ ही सुरक्षा की मांग की गई थी. बावजूद न सुरक्षा दी मिली, न धमकी देने वाले पकड़े गए. इधर घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. एसपी खुद जांच में जुटे हैं.

''रानीगंज बाजार इलाके में पत्रकार विमल कुमार यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. जांच जारी है और अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.'' -अशोक कुमार सिंह, एसपी

पत्रकार की हत्या पर सियासतः इस घटना के बाद से बिहार में सियासत शुरू हो गई. नेता बिहार के प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद ने नेताओं ने सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की है. जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के नागरिक सुरक्षित नहीं है. जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और कानून के रखवाले ही जब सुरक्षित नहीं है तो बिहार के लोग अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे.

"बिहार में पत्रकार पर हमला हो रहा है. गोली मार दी गई, इससे यह प्रतीत होता है कि बिहार में जंगलराज है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. पुलिस और पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है. नीतीश कुमार अभी तक पुलिस और पत्रकार की हत्या पर चुप्पी साधे हैं. नीतीश कुमार बिहारियों की उम्मीद को तोड़ रहे हैं बिहारी अपने बच्चों को तमाम खतरों को देखते हुए भी दूसरे राज्यों में भेज रहे हैं."-चिराग पासवान, सांसद, जमुई

ईटीवी भारत GFX

'नीतीश कुमार जबाव दें': इधर, बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष, विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में गुंडाराज स्थापित हो गया है. मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. अररिया में सरेआम पत्रकार की हत्या कर दी जाती है और वहां का प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है. उन्होंने कहा कि जो लोग हत्याकांड के गवाह बनते हैं, अब राज्य के अपराधी उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं. यह किस तरह का राज है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से इसका जबाव जनता को देने के लिए कहा है.

"बिहार में पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं. इसका उदाहरण अररिया में पत्रकार की हत्या है. बिहार में अपराधियों का राज है, लेकिन नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. जो लोग हत्याकांड के गवाह बनते हैं, उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है. नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है "- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

Last Updated : Aug 18, 2023, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details