जोरहाट : असम के जोरहाट मॉब लिंचिंग (mob lynching in Jorhat) के मुख्य आरोपी की पुलिस हिरासत में रहते हुए बुधवार तड़के एक सड़क दुर्घटना के दौरान मौत हो गई. घटना के एक दिन बाद एंबुलेंस सेवा ने मुख्य आरोपी नीरज दास उर्फ कोला लोरा (Niraj Das alias Kola Lora ) की लाश को ले जाने से इनकार कर दिया, जबकि जोरहाट बार एसोसिएशन (Jorhat bar association) के सदस्यों ने अन्य 12 आरोपियों का बचाव करने से इनकार कर दिया.
इतना ही नीरज की मौत पर शहर ने खुशी मनाई और इसे कुदरत का इंसाफ करार दिया.
बता दें कि मुख्य आरोपी नीरज दास, जिसने कथित तौर पर जोरहाट में सोमवार को अनिमेष भुयान मॉब लिंचिंग ( Animesh Bhuyan Mob lynching) का नेतृत्व किया था.
पुलिस का कहना है कि नीरज ने एक पुलिस वैन से कूदने की कोशिश की और दुर्भाग्य से तभी एक अन्य पुलिस वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हालांकि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस बीच असम के जोरहाट शहर में बुधवार को पुलिस हिरासत में नीरज दास की एक दुर्घटना में मौत होने की खबर फैलने के बाद लोगों का एक वर्ग खुशी से झूम उठा.