दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकी अर्श डाला का सहयोगी सुशील कुमार हरिद्वार से गिरफ्तार, घर से बड़ी मात्रा में मिले अवैध हथियार, होगा बड़ा खुलासा - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

Gangster Arsh Dala associate Sushil Kumar arrested in Haridwar उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को हरिद्वार में बड़ी कामयाबी मिली है. उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार के मंगलौर थाना क्षेत्र से गैंगस्टर अर्श डाला के सहयोगी को गिरफ्तार किया है. अर्श डाला को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आतंकी घोषित किया है. अर्श डाला इस समय कनाडा में रहता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 3:51 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हरिद्वार जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र में रंगदारी के मामले में आरोपी गैंगस्टर अर्श डाला के सहयोगी सुशील कुमार को गिरफ्तार किया है. अर्श डाला को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पिछले साल आतंकी घोषित किया था. अर्श डाला (डल्ला) पंजाबी संगीत उद्योग जगत के सेलिब्रिटी की हत्या कराना चाहता था. अर्श डाला के मुख्य शूटर राजप्रीत उर्फ राजा बम को दिल्ली पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद ही पुलिस सुशील कुमार तक पहुंच पाई.

सुशील कुमार ने दिलवाई थी अर्श डाला से धमकी: उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि हरिद्वार जिले के मंगलौर थाने में कुख्यात अपराधी अर्श प्रीत उर्फ अर्श डाला और उसके सहयोगियों पर रंगदारी मांगने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है. इनकी गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड एसटीएफ लगातार प्रयास कर रही थी. तभी दिल्ली पुलिस के हाथ अर्श डाला का मुख्य सहयोगी शूटर राजप्रीत आ गया, जिसकी निशानदेही पर उत्तराखंड एसटीएफ ने सुशील कुमार को गिरफ्तार किया.
पढ़ें-NIA raids : खालिस्तानी गैंगस्टर गठजोड़ पर बड़ी कार्रवाई, एनआईए कर रही है 6 राज्यों में छापेमारी

सुशील कुमार के घर में छिपा था राजप्रीत उर्फ राजा: आरोपी सुशील कुमार, अर्श डाला का मुख्य शूटर राजप्रीत उर्फ राजा बम का करीबी है और उनको हथियार सप्लाई करता था. राजप्रीत उर्फ राजा बम पंजाब में हत्या के एक मुकदमे में फरार चल रहा था, जिसे बीती 26 नवंबर को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि इसी साल जनवरी 2023 से लेकर जुलाई 2023 तक राजप्रीत हरिद्वार जिले के टिकोला गांव में सुशील कुमार के घर पर छिपकर रहा था.

उत्तराखंड एसटीएफ का कहना है कि राजप्रीत जिस समय सुशील कुमार के घर पर छिपा हुआ था, तब वो अर्श डाला से बात करता था. राजप्रीत ने सुशील कुमार की बात अर्श डाला से भी कराई थी, तभी दोनों में जान पहचान हुई थी. उत्तराखंड एसटीएफ का दावा है कि सुशील कुमार ने सिग्नल एप के जरिए अर्श डाला से बात की थी.
पढ़ें-गिप्पी ग्रेवाल के बाद गैंगस्टर अर्श डाला के निशाने पर थे पंजाबी सिंगर एली मंगत, ऐसे हुआ खुलासा

हरिद्वार के कविंद्र प्रमुख को अर्श डाला ने दी थी धमकी: उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि सुशील कुमार ने हरिद्वार के टिकोला निवासी कविंद्र प्रमुख को अर्श डाला से धमकी दिलवायी थी, ये मामला मंगलौर कोतवाली में दर्ज है. उत्तराखंड एसटीएफ को सुशील कुमार के घर से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं, जिसको लेकर अभी सुशील कुमार से पूछताछ की जा रही है.

एनआईए ने अर्श डाला को आतंकी घोषित कर रखा है: उत्तराखंड एसटीएफ का कहना है कि सुशील कुमार की कविंद्र प्रमुख से पुरानी रंजिश है, जिस कारण उसने अर्शप्रीत अर्फ अर्शडाला से कविंद्र प्रमुख को रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दिलवाई थी. उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि अर्श डाला को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल आतंकी घोषित किया था.
पढ़ें-NIA ने कनाडा में रह रहे प्रतिबंधित आतंकवादी के दो प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार किया

अर्श डाला के करीबी सुखविंदर गिल की बीते दिनों कनाडा में हुई हत्या: 27 वर्षीय अर्श डाला मूल रूप से पंजाब के मोगा जिले के डाला गांव का रहने वाला है. वह अब कनाडा में रहता है और उस पर पंजाब में आतंकी फंडिंग, सीमा पार से हथियारों की तस्करी और कई टारगेट किलिंग को अंजाम देने का आरोप है. सितम्बर 2023 में कनाडा में अर्श डाला के करीबी सुखविंदर गिल उर्फ सुक्खी दुनेकी की हत्या हो गयी थी. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने ली थी.

पंजाबी सिंगर एली मंगत की हत्या करना चाहता है अर्श डाला: दरअसल, अर्श डाला को शक है कि कनाडा में सुखविंदर गिल की हत्या कराने में लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की मदद पंजाबी सिंगर एली मांगट ने की थी, जिस कारण अर्श डाला अपने शूटर राजप्रीत उर्फ राजा के माध्यम से एली मांगट की हत्या करवाना चाहता था. दिल्ली स्पेशल सेल ने 26 नवंबर 2023 को राजप्रीत सिंह उर्फ राजा बम सहित अर्श डाला गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद एसटीएफ उत्तराखंड और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की संयुक्त कार्रवाई में सुशील कुमार को भी हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details