पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बाहरी इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने के बाद सेना और पुलिस का संयुक्त तलाशी अभियान जारी है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. उधर, राजौरी के केसरी पहाड़ी जंगल में सुरक्षाबलों का संयुक्त तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अभी तक न तो घायल उग्रवादी का कोई पता चला है और न ही जंगल में छिपे अन्य उग्रवादियों का कोई पता चला है. कुछ दिन पहले आतंकियों ने जंगल में घात लगाकर सेना के पांच पैरा कमांडो को मार डाला था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.
पढ़ें : JK overground workers arrested: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दो ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
इस ऑपरेशन के दौरान शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि एक अन्य आतंकी घायल हो गया. घायल उग्रवादी भी मौके से फरार हो गया और अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है. जंगल में छिपे अन्य उग्रवादियों का पता लगाने के लिए भी बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां इलाके में मौजूद हैं और पूरे ऑपरेशन पर नजर रख रही हैं.