दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Poonch Search Operation : पुंछ में सेना और पुलिस का संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी - संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी

पुंछ के बाहरी इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने के बाद सेना और पुलिस का संयुक्त तलाशी अभियान जारी है. इस बीच राजौरी के जंगल में छिपे अन्य उग्रवादियों को खोजने के लिए भी बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. राजौरी में सर्च ऑपरेशन जारी है

Poonch Search Operation
पुंछ में सेना और पुलिस का संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी

By

Published : May 10, 2023, 1:34 PM IST

पुंछ में सेना और पुलिस का संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी

पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बाहरी इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने के बाद सेना और पुलिस का संयुक्त तलाशी अभियान जारी है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. उधर, राजौरी के केसरी पहाड़ी जंगल में सुरक्षाबलों का संयुक्त तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अभी तक न तो घायल उग्रवादी का कोई पता चला है और न ही जंगल में छिपे अन्य उग्रवादियों का कोई पता चला है. कुछ दिन पहले आतंकियों ने जंगल में घात लगाकर सेना के पांच पैरा कमांडो को मार डाला था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.

पढ़ें : JK overground workers arrested: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दो ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

इस ऑपरेशन के दौरान शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि एक अन्य आतंकी घायल हो गया. घायल उग्रवादी भी मौके से फरार हो गया और अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है. जंगल में छिपे अन्य उग्रवादियों का पता लगाने के लिए भी बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां ​​इलाके में मौजूद हैं और पूरे ऑपरेशन पर नजर रख रही हैं.

पढ़ें : Army vehicle falls into gorge : पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा, एक जवान की मौत, छह घायल

इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां ​​केसरी पहाड़ी और आसपास के इलाकों में रहने वाले कुछ उग्रवादियों के समर्थकों और संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं. जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि आतंकवादी किसके फोन का इस्तेमाल कर रहे थे और किसके घर में खाना खा रहे थे. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां ​​इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रही हैं, लेकिन इतना तय है कि जांच में बहुत कुछ सामने आया है. सुरक्षा एजेंसियां ​​आने वाले दिनों में कुछ और लोगों को हिरासत में ले सकती हैं.

पढ़ें : NIA raids in JK: जम्मू कश्मीर में एनआईए ने 12 जगहों पर मारे छापे, पुंछ की महिला को हिरासत में लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details