Operation Against Naxalites: नक्सलियों के खिलाफ चलेगा ज्वाइंट ऑपरेशन, इन राज्यों की पुलिस होगी शामिल - छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी अशोक जुनेजा
रायपुर में नक्सल समस्या को लेकर छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश पुलिस, तेलंगाना पुलिस और ओडिशा पुलिस के आला अधिकारियों ने बैठक की है. इस मीटिंग में नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने पर सहमति बनी है. इसे इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग का नाम दिया गया है.
नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन
By
Published : Jun 10, 2023, 5:05 PM IST
|
Updated : Jun 11, 2023, 7:59 AM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस हेड क्वॉर्टर में नक्सल समस्या को लेकर बड़ी बैठक हुई. इस मीटिंग में छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश पुलिस, तेलंगाना पुलिस और ओडिशा पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे. इसमें आईबी और पैरा मिलिट्री फोर्स के टॉप ऑफिसर्स भी उपस्थित रहे. इस बैठक को इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग के तहत बुलाया गया था. IB सहित चार राज्यों के आला पुलिस अधिकारियों के साथ CRPF, BSF, ITBP और ग्रेहाउंडस के भी अधिकारी मौजूद रहे.
नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने पर फैसला: इस मीटिंग में यह फैसला हुआ है कि आने वाले दिनों में चार राज्यों की पुलिस ज्वाइंट ऑपरेशन चलाएगी. इस बैठक में इंटेलिजेंस ब्यूरो के एडिशनल डायरेक्टर रित्विक रुद्रा भी मौजूद रहे. इस बैठक में चारों राज्यों के बीच नक्सल ऑपरेशन को लेकर आपसी समन्वय बिठाने पर फैसला हुआ है.इसके अलावा बारिश से पहले और बारिश के दौरान भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने को लेकर चर्चा हुई है.
चुनावी साल को देखते हुए बनी रणनीति: साल 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस लिहाज से नक्सलियों से कैसे निपटा जाए. इस पर भी रणनीति बनाई गई. चुनाव के दौरान किस तरह से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. तमाम तरह के मुद्दों को लेकर संयुक्त रूप से रणनीति पर मंथन किया गया.
नक्सल प्रभावित राज्यों में कैसे बनाए जाए समन्वय: इस बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों में इंटरस्टेट समन्वय कैसे बनाया जाए इस पर चर्चा की गई. सूचनाओं के आदान प्रदान को लेकर भी चर्चा हुई. जिन इलाकों में नक्सलियों की संख्या ज्यादा है. वहां किस तरह की तकनीक अपनाई जाए. इस पर भी विचार किया गया. जिन जगहों पर नक्सलियों का मूवमेंट ज्यादा है. वहां पर पुलिस बल या फिर पुलिस कैंप के माध्यम सुरक्षा कैसे बढ़ाई जाए. इस पर भी पुलिस अधिकारियों ने चर्चा की. नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाने के लिए एक राज्य दूसरे राज्यों से कैसे कनेक्ट हो. इस तरह की सफल रणनीति को लेकर विचार किया गया. ताकि नक्सलियों की रणनीति को विफल किया जा सके.
लाल आतंक पर प्रहार को लेकर बनी रणनीति: इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग के जरिए लाल आतंक पर नकेल कसने को लेकर कई लेवल पर चर्चा हुई है. इस मीटिंग में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और ग्रेहाउंड के आईजी, डीआईजी और एडीजी के अधिकारी मौजूद रहे. आईबी के एडिशनल डायरेक्टर रित्विक रुद्रा, छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी अशोक जुनेजा, एंटी नक्सल ऑपरेशन के एडीजी विवेकानंद सिन्हा और आईजी ओपी पाल मौजूद रहे. नक्सल समस्या को लेकर कई राज्यो के मिलाकर इंटरस्टेट कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है. इसमें केंद्र के अधिकारियों के साथ साथ विभिन्न राज्यों के पुलिस के आला अधिकारियों को शामिल किया जाता है. आज हुई इस मीटिंग में छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश पुलिस, तेलंगाना पुलिस और ओडिशा पुलिस के टॉप अधिकारी मौजूद रहे. उनके अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स के अधिकारी भी मौजूद रहे.