नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध का आज 9वां दिन है. संयुक्त किसान मोर्चा ने सिंघु बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. प्रेस वार्ता के दौरान वाम नेता हन्नान मोल्ला, सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.
भारतीय किसान यूनियन के महासचिव एचएस लाखोवाल ने कहा कि कल हमने सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की बात की. पांच दिसंबर को देशभर में पीएम मोदी के पुतले जलाए जाएंगे. हमने आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.
अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव हन्नान मोल्ला ने कहा कि हमें इस विरोध को आगे बढ़ाने की जरूरत है. सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना होगा.
इससे पहले कृषि कानूनों के विरोध के आठवें दिन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत शीर्ष केंद्रीय अधिकारियों के साथ किसान नेताओं ने बैठक की. बैठक के बाद कृषि मंत्री ने आश्वस्त किया कि किसानों की कई मांगों को सुना गया है.
यह भी पढ़ें:कृषि मंत्री बोले- जारी रहेगा MSP, किसानों ने कहा- वापस लें कानून, मंजूर नहीं संशोधन
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किसानों को वार्ता के लिए आमंत्रित करते हुए कहा था कि सरकार सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने गतिरोध खत्म करने और बुराड़ी मैदान में जाने की अपील की थी.
राजद और वाम नेताओं का समर्थन
राजनीतिक पार्टियों ने केंद्रीय कृषि कानून को लेकर अपना स्टैंड बहुत ही साफ नहीं रखा है. चुनाव के दौरान भी इसे नहीं उठाया गया. राजद ने चुनाव प्रचार के दौरान कृषि कानून को माइग्रेशन और बेरोजगारी से जोड़ा.
यह भी पढ़ें:कृषि कानूनों के विरोध का 8वां दिन, पंजाब के नेताओं ने लौटाए पद्म सम्मान