जोधपुर.भारत और फ्रांस की वायु सेना के संयुक्त युद्धाभ्यास गुरुड़ 7 में मंगलवार को दोनों वायु सेना ने दमखम दिखाया. जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल बी आर चौधरी और फ्रांसीसी वायु सेना के प्रमुख जनरल स्टीफन मेले ने लड़ाकू जहाजों में (Chiefs of India and France Air Force) उड़ान भरी. उनके साथ कुल 10 लड़ाकू जहाजों ने उड़ान भरी. इसके अलावा फ्रांस की वायु सेना के मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट, ए400 ने भी उड़ान भरी.
इससे हवा में लड़ाकू जहाजों में फ्यूल भरा गया. दोनों सेना प्रमुख को-पायलट की तरह उड़ान में शामिल हुए. भारतीय वायुसेना प्रमुख राफेल में को पायलट बने. वहीं फ्रांसीसी वायुसेना प्रमुख ने सुखोई में उड़ान भरी. इनके साथ उड़ान भरने वाले जहाजों में सुखोई, राफेल के साथ तेजस भी शामिल रहा. वायुसेना प्रमुख पश्चिमी सीमा तक जाकर आएंगे.