लखनऊ :देश के प्रतिष्ठित आईआईटी और इंजीनियरिंग काॅलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) के परिणाम शनिवार को घोषित हुआ. इसमें राजधानी से जसकरन सिंह ने 99.95 प्रतिशत अंक अर्जित कर पहला स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर प्रज्जवल यादव 99.94 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर आर्यशी त्रिपाठी ने 99.91 प्रतिशत प्राप्त किया है. इसी क्रम में चौथे स्थान पर ईशान कुमार ने 99.88 प्रतिशत और पांचवें स्थान पर विदेह झा ने 99.84 प्रतिशत और छठवें स्थान पर प्रियंका अरोरा ने 99.97 प्रतिशत अंक पाये है. वहीं वैभव ने 99.67 प्रतिशत, विनायक त्रिपाठी 99.67 प्रतिशत और प्रत्यूष मिश्रा ने 99.69 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. इसके अलावा दीपेश पाण्डेय ने 99.65 प्रतिशत, शाश्वत मिश्रा ने 99.63 प्रतिशत, ईशान श्रीवास्तव ने 99.61 प्रतिशत, अतुल देव ने 99.60 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं. जेईई मेंस के विशेषज्ञ एनके दुबे ने बताया कि 47 से अधिक छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और 112 से अधिक छात्रों ने 98 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं.
सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी : जसकरन सिंह
राजधानी में टॉप करने वाले जसकरन सिंह ने बताया कि जेईई में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहतन जरूरी है. इसके अलावा बीते साल के पेपर हल करना भी आवश्यक है. मॉक टेस्ट में शामिल होने के साथ ही मैंने अपने नोट्स भी खुद तैयार किए. तैयारी कर रहे छात्रों को लगातार मेहनत करनी चाहिए. मॉक टेस्ट में शामिल हों और नोट्स तैयार करें. जसकरन के पिता विवेक सिंह मैनेजर और मां गुरवीन कालरा गृहिणी हैं.
राजधानी में दूसरे स्थान पर आए प्रज्जवल यादव ने बताया कि मेरे पिता उर्वेश यादव सुपरवाइजर की नौकरी करते हैं. मां ममता यादव गृहिणी हैं. उनके साथ ही मेरा सपना भी इंजीनियर बनने का है.
प्रतिष्ठित संस्थान से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना मेरा सपना है. इसलिए अब पूरा ध्यान जेईई-एडवांस पर है. उसमें कितने नंबर मिलेंगे, मेरे लिए वो मायने रखेगा. मेरे पिता और मां दोनों ही मुझे इसके लिए हमेशा प्रेरित करते हैं. सफलता के लिए नियमित पढ़ाई, विषय पर पकड़ व ध्यान और मॉक टेस्ट ऐसी विधियां जिनके दम पर आसानी से सफलता मिल सकती है.