दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जॉनसन एंड जॉनसन ने किशोरों पर सिंगल-शॉट वैक्सीन के परीक्षण की मांगी इजाजत - वैक्सीन के परीक्षण की मांगी इजाजत

जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) ने भारत में किशोरों पर अपनी सिंगल डोज वैक्सीन के नैदानिक ​​​​परीक्षण करने की अनुमति मांगी है.

जॉनसन एंड जॉनसन
जॉनसन एंड जॉनसन

By

Published : Aug 20, 2021, 1:33 PM IST

नई दिल्ली :अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) ने भारत में किशोरों पर अपनी सिंगल डोज वैक्सीन के नैदानिक ​​​​परीक्षण करने की अनुमति मांगी है.

जे एंड जे ने भारत में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के समक्ष इस संबंध में आवेदन दिया है. जे एंड जे ने किशोरों (12-17 वर्ष की आयु के बच्चों) पर COVID-19 के खिलाफ सिंगल डोज वैक्सीन के नैदानिक ​​​​परीक्षण की इजाजत मांगी है.

जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को इसी महीने भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. जॉनसन एंड जॉनसन की ओर से एक बयान में कहा गया है कि 'हमने 12 से 17 वर्ष की आयु के किशोरों में भारत में जॉनसन एंड जॉनसन COVID-19 वैक्सीन का अध्ययन करने के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को एक आवेदन प्रस्तुत किया है.

5 टीकों के आपातकालीन उपयोग की है इजाजत
कंपनी की ओर से कहा गया है कि 'हम अपने COVID-19 वैक्सीन को सभी आयु वर्गों के लिए समान रूप से सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, भारत में जिन पांच टीकों को आपातकालीन उपयोग के लिए अधिकृत किया गया था उनमें सीरम इंस्टीट्यूट का कोविशील्ड, भारत बायोटेक का कोवैक्सिन, रूस का स्पुतनिक वीएम, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन (जे एंड जे) है.

पढ़ें- Covid-19 vaccination : जानिए जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन के बारे में
पढ़ें-जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल-शॉट वैक्सीन को मिली मंजूरी, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details