वाशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेन (Ukraine) के पास रूसी सेना के बढ़ते दखल पर फोन पर चर्चा की. व्हॉइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच 50 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन के साथ तनाव कम करने की अपील की. हालांकि जो बाइडेन ने स्पष्ट किया कि अगर रूस यूक्रेन पर और हमला करता है तो वाशिंगटन, उसके सहयोगी और सहयोगी निर्णायक जवाब देंगे.
जेन साकी ने बताया कि राष्ट्रपति बिडेन (Joe Biden) की रुसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ बातचीत अमेरिकी समय के अनुसार गुरुवार दोपहर 3:35 पर शुरू हुई, जो शाम 4:25 बजे समाप्त हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी दोहराया कि तनाव कम करने के माहौल में ही बातचीत में प्रगति हो सकती है. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच बातचीत जारी रखने पर भी सहमति जताई. बता दें कि 10 जनवरी को अमेरिकी और रूस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच जिनेवा में वार्ता होने वाली है.