नई दिल्ली :अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के परिवार का भारत से कनेक्शन रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहली द्विपक्षीय प्रत्यक्ष बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से कहा कि वह यह साबित करने वाले दस्तावेज साथ लाए हैं कि भारत में बाइडेन सरनेम (उपनाम) वाले उनसे संबंधित हैं. दोनों नेताओं ने व्हाइट हाउस में मजाकिया अंदाज में इस मुद्दे को लेकर बातचीत की.
बाइडेन ने जब यह पूछा कि भारत में रहने वाले बाइडेन उपनाम वालों से उनका संबंध है तो प्रधानमंत्री मोदी ने 'हां' में इसका जवाब दिया. मोदी ने जब कहा कि वह भारत में रहने वाले बाइडेन उपनाम के लोगों से जुड़े दस्तावेज साथ लाए हैं, तो बाइडेन ने पूछा, 'क्या मेरा इनसे संबंध है?' इस पर मोदी ने कहा, 'हां'.
उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति महोदय, आपने आज भारत में बाइडेन उपनाम को लेकर विस्तार से बात की. यहां तक कि पूर्व में भी आपने मेरे साथ इस बारे में चर्चा की थी. आपके जिक्र करने के बाद मैंने दस्तावेज खंगाले. आज, मैं ऐसे कई दस्तावेज साथ लाया हूं.'
2013 में पूछा गया था रिश्तेदारों के बारे में
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली बैठक के दौरान मजेदार तरीके से संभावित 'इंडिया कनेक्शन' के बारे में बताया. उन्होंने बाइडेन 'सरनेम' वाले एक व्यक्ति के बारे में एक घटना याद करते हुए यह कहा, जिसने 1972 में उनके पहली बार सीनेटर चुने जाने पर उन्हें एक पत्र लिखा था.
बाइडेन ने 2013 में अमेरिकी उपराष्ट्रपति रहने के दौरान खुद के मुंबई में होने को याद करते हुए कहा कि उनसे पूछा गया था कि क्या भारत में उनका कोई रिश्तेदार है.