Gift Diplomacy : बाइडेन ने मोदी को गिफ्ट की खास टी-शर्ट, जानिए इस पर क्यों लिखा है 'एआई ही भविष्य है' - PM Narendra Modi and President Biden
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने उनका सम्मान किया, पूरी दुनिया ने देखा. बाइडेन ने मोदी को खास टी-शर्ट गिफ्ट की है, जिस पर एआई (AI) लिखा है, जानिए इसके जरिए दुनियाभर को क्या संदेश दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन
By
Published : Jun 24, 2023, 4:59 PM IST
नई दिल्ली :अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष टी-शर्ट उपहार में दी है. इस टी-शर्ट पर मोदी के उद्धरण को ही 'कोट' किया गया है. टी-शर्ट पर लिखा है 'भविष्य एआई है - अमेरिका और भारत'.
दरअसल अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने एआई के लिए यह नई परिभाषा देते हुए 'महत्वपूर्ण विकास' की सराहना की थी.
मोदी ने कहा कि 'पिछले सात वर्षों में बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती को गहरा करने की प्रतिबद्धता वैसी ही बनी हुई है. एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के युग में, एक और एआई (अमेरिका-भारत) में अधिक विकास देखा गया है.' मोदी की इस स्पीच पर अमेरिकी सांसद खड़े हो गए और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया.
जिस दौरान बाइडेन ने मोदी को टी-शर्ट गिफ्ट की कार्यक्रम में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एप्पल के सीईओ टिम कुक और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
जिस दौरान बाइडेन ने टी-शर्ट गिफ्ट की, कई कारोबारी भी थे मौजूद
मोदी को ये उपहार भी मिले :पीएम मोदी को बाइडेन से एक हस्तनिर्मित, प्राचीन अमेरिकी बुक गैली भी मिली. बाइडेन ने एक विंटेज अमेरिकी कैमरा, अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक हार्डकवर पुस्तक और 'कलेक्टेड पोएम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट' की एक हस्ताक्षरित, प्रथम-संस्करण प्रति भी उपहार में दी.
मोदी ने भी दिए खास गिफ्ट : इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 'दस दान' के साथ एक हस्तनिर्मित चंदन का डिब्बा भेंट किया था. इसके अलावा पीएम मोदी ने लंदन के मेसर्स फेबर एंड फेबर लिमिटेड द्वारा प्रकाशित और यूनिवर्सिटी प्रेस ग्लासगो में मुद्रित 'द टेन प्रिंसिपल उपनिषद' की एक प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को उपहार में दी. इसका अनुवाद डब्ल्यूबी येट्स ने किया था.
मोदी का दिया गिफ्ट देखते बाइडेन
दस दान में क्या :
गौदान :गौदान (गाय का दान) के लिए एक गाय के स्थान पर, एक बक्से में पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा एक नाजुक हस्तनिर्मित चांदी का नारियल शामिल है.
भूदान : भूमि के स्थान पर, कर्नाटक के मैसूर से मंगवाया गया चंदन का एक सुगंधित टुकड़ा राष्ट्रपति को उपहार में दिया गया.
तिलदान : इसमें तमिलनाडु से प्राप्त तिल या सफेद तिल शामिल हैं.
हिरण्यदान : 24 कैरेट शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का उपहार में दिया गया जो राजस्थान से प्राप्त किया गया था.
अज्यदान :डिब्बे में पंजाब से प्राप्त घी था जिसे अज्यदान (मक्खन का दान) के लिए चढ़ाया जाता है.
वस्त्रदान : कपड़े के दान के लिए झारखंड से प्राप्त हाथ से बुना बनावट वाला टसर रेशम कपड़ा था.
धान्यदान :उत्तराखंड से प्राप्त लंबे दाने वाले चावल को धान्यदान (अनाज का दान) के लिए पेश किया गया.
गुड़दान : इस दान के लिए गुड़ महाराष्ट्र से मंगाया गया था.
रौप्यदान : इसके लिए 99.5 प्रतिशत शुद्ध और हॉलमार्क वाला चांदी का सिक्का दिया. ये राजस्थान के कारीगरों ने बनाया था.
लवण्यदान : नमक के दान के लिए गुजरात से इसे मंगाया गया था.
यूएस फर्स्ट लेडी को गिफ्ट किया ग्रीन डायमंड :पीएम मोदी ने जिल बाइडेन को लैब में बना 7.5 कैरेट का हरा हीरा उपहार में दिया. यह हीरा भारत में बनाया गया था.
खास हीरा गिफ्ट किया जिल बाइडेन को
यह हीरा सूरत की लैब में बना है. 7.5 कैरेट के हीरे को जेमोलॉजिकल लैब, आईजीआई (इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट) द्वारा प्रमाणित किया गया है.
7.5 कैरेट वजन भारत की 75 साल की आजादी और टिकाऊ अंतरराष्ट्रीय संबंधों का प्रतिनिधित्व करता है.
हीरा अपने कट, रंग, कैरेट और स्पष्टता में उत्कृष्ट है, असाधारण शिल्प कौशल और सटीकता का प्रदर्शन करता है. इसे उन्नत तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया है, जो प्रति कैरेट केवल 0.028 ग्राम कार्बन उत्सर्जित करता है.
हीरा कार्बन वाष्प जमाव (सीवीडी) का उपयोग करके बनाया जाता है, एक ऐसी तकनीक जो शुद्ध हीरे का उत्पादन करती है. यह एक प्रकार के 'टाइप 2ए हीरे' के अंतर्गत आता है, जो अपनी उच्च शुद्धता और उत्कृष्ट के लिए जाना जाता है. ये हीरे अक्सर न्यूनतम नाइट्रोजन या बोरॉन अशुद्धियों के कारण रंगहीन होते हैं.
दौरे के दौरान आत्मीयता से मिले दोनों नेता
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने व्हाइट हाउस में रात्रिभोज के लिए प्रधानमंत्री की मेजबानी की थी, जिसके दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की, उपहारों का आदान-प्रदान किया.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अमेरिका की प्रथम महिला को कश्मीर के उत्कृष्ट पेपर माचे बॉक्स में रखे इस खूबसूरत पर्यावरण-अनुकूल प्रयोगशाला में विकसित हीरे को उपहार में दिया है.'