जोधपुर.जिले के ओसियां में एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पाकिस्तान जिंदाबाद का स्टेटस (posting status of Pakistan Zindabad) लगा रखा था. उसका स्टेटस देख लोगों ने पुलिस में युवक की शिकायत कर दी. इसपर पुलिस ने शांति भंग में बुधवार को मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार (Jodhpur Youth arrested) कर लिया.
जिला पुलिस अधीक्षक ग्राम अनिल कयाल ने बताया कि ओसियां पुलिस को लोहारों का बास निवासी बीस वर्षीय युवक संजू खान पुत्र करीम खान के अपने सोशल मीडिया अकाउंट (social media account) पर पाकिस्तान जिंदाबाद का स्टेटस लगाए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद युवक की तलाश कर उसे दस्तयाब किया गया. युवक के विरुद्ध मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताते हुए आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है.