जोधपुर :राजस्थान रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर मशहूर रहा है. यहां विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां की जा रही हैं. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में शाही शादी करने सेलेब्रिटी आते हैं. ऐसे में रॉयल वेडिंग्स को देखते हुए जोधपुर के एक ज्वेलर ने दूल्हा दुल्हन के लिए चांदी की एसेसिरीज तैयारी की है.
कोरोना की तमाम पाबंदियों से विवाह समारोह (marriage ceremony corona protocol ) मुक्त हो चुके हैं. मारवाड़ में सावों की धूम है. इसका असर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. विवाह समारोहों में लोग जमकर खर्च भी कर रहे हैं. प्रदेश में रॉयल वेडिंग्स भी हो रही हैं. इस माहौल का फायदा उठाने के लिए जोधपुर के एक ज्वेलर ने दूल्हा-दुल्हन के लिए चांदी की एसेसिरीज (silver accessories) तैयार की है. इनमें चांदी की जूतियां, बेल्ट और पर्स (silver shoes for bride and groom) शामिल हैं.
चांदी की जूतियां, पर्स और बेल्ट
जोधपुर के इस ज्वेलर ने दूल्हा और दुल्हन के लिए चांदी की जूतियां तैयार की हैं. दुल्हन के लिए डिजाइन थोड़ा अलग है. दुल्हन के लिए चांदी के सैंडल तैयार किये हैं. जोधपुर के ज्वेलर नवीन सोनी ने इन्हें तैयार किया है. इसके अलावा दुल्हनों के लिए विशेष पर्स भी डिजाइन किये हैं जिनमें मोबाइल रखा जा सकता है. साथ ही पुरुषों के लिए चांदी के क्लिप वाले बेल्ट भी लोगों को पसंद आ रहे हैं.
खदीदारों में उत्साह
जोधपुर में शादी ब्याह में लोग जमकर पैसा खर्च करते हैं. चांदी की ये जूतियां और लेडिज पर्स ग्राहकों को खासे पसंद आ रहे हैं. ज्वेलर नवीन सोनी ने कहा कि उन्होंने पहली बार चांदी का कवर लगी जूतियां तैयार की है. इन्हें दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए तैयार किया है. इसके अलावा गिफ्ट देने के हिसाब से लेडिज पर्स तैयार किये हैं.