जोधपुर. संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाले के मामले में घिरे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ से राजस्थान हाईकोर्ट में दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी. जस्टिस प्रवीर भटनागर ने याचिका पर सुनवाई से इंकार करते हुए खुद को इससे अलग कर लिया. वहीं, अब दूसरी बेंच में सुनवाई के लिए यह याचिका वापस सूचीबद्ध होगी. याचिका में संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी मामले की जांच अनियमित जमा पर प्रतिबंध योजना अधिनियम 2019 के तहत सुनवाई की जानी है.
प्रतिबंध योजना अधिनियम 2019 के तहत बताया गया है कि सोसाइटी का स्टेटस मल्टीस्टेट है ऐसे में अधिनियम के प्रावधान के अनुसार, जांच सीबीआई को भेजी जानी चाहिए. इस पर आज सुनवाई होनी थी. हालांकि, जज के इनकार करने से सुनवाई नहीं हो सकी. बता दें कि शेखावत की तरफ से बीते महीने याचिका लगाई गई थी, जिसे जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की अदालत के लिए सूचीबद्ध की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे सुनने से मना कर दिया था. जिसके बाद जस्टिस प्रवीर भटनागर की अदालत में सूचीबद्ध हुई, लेकिन आज उन्होंने भी सुनवाई करने से खुद को अलग कर लिया.