दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jodhpur Cylinder Blast में मृतकों की संख्या हुई 34, गहलोत सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरा समाज - Jodhpur Cylinder Blast

जोधपुर गैस सिलेंडर विस्फोट मामले में 27 साल के एक शख्स की मौत हो गई (Jodhpur Cylinder Blast). इसके साथ ही संख्या बढ़कर 34 हो गई है. इस बीच पूरा समाज अब भी मोर्चरी के बाहर जमा है. मृतक परिजनों के लिए 20 लाख की डिमांड की जा रही है जबकि सरकार 17 लाख पर अड़ी है. इस बीच राहत पैकेज की मांग के साथ राजपूत समाज सड़क पर उतर आया है.

Jodhpur Cylinder Blast
Jodhpur Cylinder Blast

By

Published : Dec 18, 2022, 11:19 AM IST

सड़क पर प्रदर्शन

जोधपुर. शेरगढ़ के भूंगरा में हुए हादसे (Shergarh Accident in Jodhpur) के एक और घायल ने शनिवार रात इलाज के दौरान महात्मा गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया. अब मृतकों की संख्या 34 हो गई. अस्पताल की मोर्चरी में बीते 3 दिनों में दम तोड़ने वाले घायलों के शव रखे हुए हैं और मोर्चरी के बाहर समाज का धरना चल रहा है. संघर्ष समिति मृतकों के लिए विशेष पैकेज का मांग कर रही है. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एमजीएच मोर्चरी के बाहर रोड ब्लॉक को कर दिया है. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शनकारी जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

मृतकों की संख्या हुई 34

वहीं, सरकार द्वारा लगातार बातचीत के बाद भी सहमति नहीं जताने पर रविवार सुबह एक विरोध रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों के पहुंचने की संभावना है. मृतक का नाम जेठ सिंह (पुत्र भूरसिंह) है. इस बीच इस हादसे में घायल हुए रावल राम पुत्र तेजाराम जिसे 14 दिसंबर को छुट्टी दी गई थी. उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे शनिवार को फिर भर्ती किया गया है.

धुर विरोधी भी हुए एकजुट: शनिवार को देर शाम प्रशासन के साथ बातचीत विफल होने के बाद समाज के लोगों ने निर्णय लिया कि वे विरोध रैली निकालकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन देंगे शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर के पति उमेद सिंह ने खुद मोर्चरी पर आकर कहा कि मैं जयपुर गया, मैंने मुख्यमंत्री से संपर्क किया. प्रशासन से लगातार बातचीत की लेकिन हमारी बात को नहीं माना गया है.

ये भी पढ़ें: Jodhpur Cylinder Blast Case: भूंगरा में पीड़ा की पराकाष्ठा, अब तक 32 की मौत, अब भी श्मशान में सुलग रही मातमी आग

उन्होंने कहा कि अब मैं समाज के हर फैसले के साथ हूं. उमेद सिंह ने कहा कि हम सब पीड़ितों के साथ है. उमेद सिंह को लगातार तीन बार चुनाव हरा चुके वहां बैठे पूर्व विधायक बाबूसिंह का नाम लेकर उन्होंने कहा कि हम सब इस मसलें पर एक है और समाज की बेहतरी में साथ रहेंगे.

मांग पचास की, सरकार बीस लाख देने को भी तैयार नहीं: उमेद सिंह ने मोर्चरी में जमा समाज के लोगों से कहा कि हमने सरकार से प्रत्येक मृतक के परिजन 20 लाख (Shergarh Accident in Jodhpur) देने का प्रस्ताव रखा, लेकिन सरकार 17 लाख पर अड़ी हुई है. जिसके चलते बातचीत विफल हुई है. गौरतलब है कि इससे पहले संघर्ष समिति ने मृतक परिजनों के लिए 50 लाख देने की मांग रखी थी, लेकिन बाद में सहमति के आधार पर बीस लाख पर सहमति बनी. वहीं सरकार ने इसे भी नहीं माना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details