दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान: जोधपुर एम्स की फिजियोथेरेपी डॉक्टर ने परिवार में कहासुनी के बाद लगाई फांसी

जोधपुर एम्स की फिजियोथेरेपी डॉक्टर ने शनिवार को अपने घर में खुदकुशी कर ली. डॉक्टर ने ड्यूटी से लौटने के बाद घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

PHYSIOTHERAPY
फिजियोथेरेपी डॉक्टर

By

Published : Jul 3, 2021, 9:27 PM IST

जोधपुर:जोधपुर एम्स के आवासीय परिसर में एक महिला डॉक्टर ने शनिवार करीब 4 बजे आत्महत्या कर ली. जोधपुर एम्स केपीएमआर विभाग में कार्यरत फिजियोथेरेपी डॉक्टर नीरू सोनी शनिवार दोपहर को ड्यूटी खत्म कर घर गईं. लेकिन कुछ देर बाद ही उनके आत्महत्या करने की सूचना मिली.

  • पति भी फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग में एडिशनल प्रोफेसर

डॉक्टर नीरू सोनी के पति डॉ. पुनीत सेठिया भी एम्स में ही फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग में एडिशनल प्रोफेसर हैं. वह उस समय अपने विभाग में ही थे. जानकारी मिलने पर वह तुरंत एम्स इमरजेंसी पहुंचे. डॉक्टर नीरू को बचाने के लिए काफी प्रयास किया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. सूचना पर जोधपुर बासनी थाना से थानाधिकारी पाना चौधरी भी मौके पर पहुंचे.

गोली मारकर महिला ने की आत्महत्या, प्रधानमंत्री को लिखा पत्र मिला

  • सास, बेटी और बेटा थे घर पर

बताया जा रहा है कि डॉ. नीरू ने जब आत्महत्या की तो उस समय घर पर उनकी सास, बेटी और बेटा थे. परिवार में कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद नीरू ने अपना कमरा बन्द कर लिया था. काफी देर तक बाहर नहीं आने पर बेटी ने दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला. बाद में खिड़की से देखा तो डॉ. नीरू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

  • पुलिस कर रही छानबीन

घबराई बेटी ने पड़ोसियों और पिता डॉ. पुनीत को सूचना दी. इस दौरान गार्ड और अन्य ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर डॉ. नीरू को फंदे से उतारा, फिर उन्हें एम्स इमरजेंसी लेकर गए. वहां उन्हें सीपीआर दिया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details