कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं की बुधवार को पुलिस से झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आकर प्रदर्शन मंच को तोड़ने का प्रयास किया. वहीं, इस दौरान प्रदर्शनकारियों में से एक महिला ने अपना दुपट्टा पेड़ की शाखा में डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उसे बचा लिया और एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें लालबाजार सेंट्रल लॉकअप ले जाया गया.
इससे पहले, बुधवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा विभाग में विभिन्न नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जब 'बिकास भवन' तक पहुंचने का प्रयास किया तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार के साथ लाठी चार्ज किया. बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के एक अधिकारी ने बताया कि एबीवीपी के करीब 100 कार्यकर्ताओं को जब बिकास भवन के पास रोका गया तो वे हिंसक हो गए और पुलिस को उन पर लाठी चार्ज करना पड़ा तथा पानी की बौछार करनी पड़ी.