दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UPSSSC हेल्थ वर्कर पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन - स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी का अवसर

UPSSSC ने हेल्थ वर्कर के कुल 9,212 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक इन पदों के लिए UPSSSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

JOB OPPORTUNITY IN UPSSSC Health Worker Posts
UPSSSC हेल्थ वर्कर पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

By

Published : Dec 28, 2021, 12:33 PM IST

नई दिल्ली: दुनिया में आई किसी भी आपदा में स्वास्थ्यकर्मी आम लोगों के मुकाबले कई ज्यादा खतरे का सामना करते हैं. इस वक्त ना केवल उन्हें मरीजों की, बल्कि साथ ही खुद को भी सुरक्षित रखना होता है. ऐसे में देश के इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने का सारा दारोमदार हमारे स्वास्थ्यकर्मियों पर है. मौजूदा हालात में कोरोना वायरस समेत तमाम बीमारियों से लड़ने वाले ये सिपाही हमारी जिंदगी में एक बहुत बड़ी भूमिका निभा रहे हैं, जिसके हम सदैव शुक्रगुजार रहेंगे.

कोरोना के इस दौर में कुछ युवा ऐसे भी हैं, जो स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ कर देश और लोगों की सेवा करना चाहते हैं. ऐसे कई युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UPSSSC ने हेल्थ वर्कर पदों की 9212 भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. आईये हम इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को पढ़ते हैं हैं, साथ ही आवश्यक योग्यता और रिक्त पदों का विवरण भी समझते हैं.

कितना मिलेगा वेतन ?

किसी भी काम की प्राथमिकता उसका वेतन होता है. ऐसे में UPSSSC हेल्थ वर्कर के तौर पर आपको 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक वेतन मिल सकेगा.

योग्यता क्या होनी चाहिए ?

UPSSSC हेल्थ वर्कर की रिक्त पदों की परीक्षा में बैठने के लिए आपके पास कुछ जरूरी योग्यताओं का होना आवश्यक है. इन योग्यताओं में नीचे दिए गए बिंदु शामिल हैं...

योग्यता

कितने पद रिक्त हैं ?

रिक्त पद

क्या है आयु सीमा ?

परिक्षाओं में एक आयु सीमा भी निर्धारित की जाती है, ताकि एक सीमित आयु के लोग ही इस परिक्षा में भाग ले सकें. UPSSSC हेल्थ वर्कर के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है.

UPSSSC हेल्थ वर्कर भर्ती 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने हेल्थ वर्कर पदों की बंपर भर्ती निकाली है. जारी किये गये अधिसूचना में हेल्थ वर्कर के कुल 9,212 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. ये महिला उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक इन पदों के लिए UPSSSC के ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi Night Curfew: ऐसी गुजरी पहली रात, सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा

आवेदन की अंतिम तिथि कब है ?

इच्छुक उम्मिदवार 15 दिसंबर 2021 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर सकते हैं, साथ ही आवेदन करने की अंतिर तिथि 5 जनवरी 2022 है.

UPSSSC हेल्थ वर्कर में चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसमें प्रश्नों की संख्या 100 होगी. हर एक सवाल एक अंक का होगा. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया. गलत उत्तर के लिए 1/4 या 25% की कटौती की जाएगी. परीक्षा पूरी करने के लिए दो घंटे समय मिलेगा.

UPSSSC हेल्थ वर्कर भर्ती 2021 में ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास अधिसूचना में मांगी गयी आवश्यक शैक्षणिक योग्यता होने के साथ PET पास किया हो. ऑनलाइन आवेदन यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर पर आमंत्रित किए गये हैं.

इस वक्त हमारा देश कोरोना की गंभीर स्थिति की मार झेल रहा है. आये दिन संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में देश को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी इन स्वास्थ्यकर्मी के कंधों पर ही है. ये लोग दिन-रात हमारी सेवा में लगे हुए है, इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम इनके प्रति अच्छा व्यव्हार रखें और अपना फर्ज ईमानदारी से निभाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details