नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने रविवार को कावेरी छात्रावास के मेस में रामनवमी पर खाने में कथित तौर पर नॉन वेज परोसने को लेकर हुई हिंसा की निंदा की है और कुलपति से मांग की है वे मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें. रविवार देर रात जारी एक बयान में जेएनयूटीए ने कहा कि वह कैंपस में हुए पूर घटना क्रम और तथ्यात्मक विवरण का पता लगाएंगे और विश्वविद्यालय कैंपस को रिपोर्ट सौंपेगे. बयान में आगे कहा है कि जेएनयूटीए किसी भी समूह की खाद्य वरीयताओं को दूसरों पर थोपने के किसी भी प्रयास की निंदा करता है. मतभेद को दंडित करने के साधन के रूप में हिंसा के उपयोग का विश्वविद्यालय समुदाय के भीतर कोई स्थान नहीं है."
साथ ही मांग की है कि विश्वविद्यालय के लिए काम करने वाले छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा "जेएनयू के कुलपति और उनकी टीम के साथ-साथ पुलिस को भी इस हिंसा को तुरंत समाप्त करने के लिए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करना चाहिए. बहुलवाद और अंतर के सेलिब्रेशन के सिद्धांतों की मजबूत करना चाहिए. जिसकी बुनियाद पर यह विश्वविद्यालय खड़ा है. जेएनयू के कावेरी हॉस्टल में रविवार को मेस में कथित तौर पर नॉन वेज को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. जिसमें में छह छात्र घायल हुए हैं. हिंसा के कई कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए जिनमें से एक वीडियो में एक छात्र अक्षरिश्ता अंसारी के सिर से खून बह रहा है. हालांकि जेएनयूटीए के अधिकारियों ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है.