दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JNU में 'काउंटर टेररिज्म' की पढ़ाई को मंजूरी, कोर्स को लेकर बवाल

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय अब काउंटर टेररिज्म का नया कोर्स शुरू करने जा रहा है. गुरुवार को ईसी की बैठक में मंजूरी भी मिल गई है.

JNU
JNU

By

Published : Sep 2, 2021, 7:13 PM IST

नई दिल्ली :जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, अकादमिक काउंसिल द्वारा ड्यूल डिग्री प्रोग्राम में पढ़ाई कर रहे इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए नया कोर्स आतंकवाद विरोधी पाठ्यक्रम को मंजूरी मिली है. जिसके बाद विवाद का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार को हुई EC की बैठक में भी इस कोर्स को मंजूरी मिल गई है.

जानकारी के मुताबिक 17 अगस्त को जेएनयू में आयोजित हुई अकादमिक काउंसिल की बैठक में 'काउंटर टेररिज्म असीमित संघर्ष और प्रमुख शक्तियों के बीच सहयोग के लिए रणनीति' शीर्षक से वैकल्पिक पाठ्यक्रम को मंजूरी देने के बाद विवाद शुरू हो गया था.

यह वैकल्पिक पाठ्यक्रम इंजीनियरिंग के उन छात्रों के लिए है, जो जेएनयू में बीटेक की पढ़ाई पूरा करने के बाद ड्यूल डिग्री का विकल्प चुनते हैं और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में विशेषज्ञता के साथ एमएस की पढ़ाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें :एक बार फिर सुर्खियों में जेएनयू, नया पाठ्यक्रम शामिल करने पर विवाद

इसके अलावा पाठ्यक्रम में एक धर्म विशेष को आतंकवाद से जोड़ा गया है, जिसके कारण यह विवाद और बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. कट्टरपंथी धार्मिक आतंकवाद को जिहादी आतंक बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details