नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में मॉनसून सेमेस्टर के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं फिलहाल पंजीकरण की प्रक्रिया में विदेशी भाषा के बीए - एमए इंटीग्रेटेड छात्रों को छोड़ अन्य छात्र पंजीकरण करा सकते हैं. वहीं इस संबंध में जेएनयू रजिस्ट्रार प्रोफेसर रविकेश ने बताया कि मॉनसून सेमेस्टर पंजीकरण की प्रक्रिया अकादमिक काउंसिल के द्वारा 158वीं बैठक में मान्य किए गए अकादमिक कैलेंडर के मुताबिक की जा रही है. बता दें कि छात्र 3 अक्टूबर तक पंजीकरण करा सकते हैं.
कोविड-19 संक्रमण की वजह से पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया कि जिन छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण कराने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है वह पत्र के जरिए प्रोविजनल पंजीकरण करा सकते हैं.
इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को सभी बकाया जैसे की ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, मेस फीस आदि जमा करने के लिए कहा है. साथ ही कहा है कि हॉस्टल फीस में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है.