दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: ट्रकों को रोकने के विरोध में फल विक्रेताओं का प्रदर्शन

कश्मीर घाटी फल उत्पादक संघ ने राजमार्ग के विभिन्न हिस्सों पर फलों से लदे ट्रकों को रोकने के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया.

जम्मू कश्मीर: ट्रकों को रोकने के विरोध में फल विक्रेताओं का प्रदर्शन
जम्मू कश्मीर: ट्रकों को रोकने के विरोध में फल विक्रेताओं का प्रदर्शन

By

Published : Sep 25, 2022, 1:15 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 1:43 PM IST

कश्मीर: कश्मीर घाटी फल उत्पादक संघ ने राजमार्ग के विभिन्न हिस्सों पर फलों से लदे ट्रकों को रोकने के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया. कश्मीर के कई जिलों के फल उत्पादकों ने यह आरोप लगाते हुए राजमार्ग पर यातायात रोक दिया कि पिछले कई दिनों से फलों से लदे ट्रकों को जानबूझकर रोका जा रहा है, जिससे विक्रेताओं को काफी नुकसान हो रहा है. शोपियां में फ्रूट ग्रोअर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अमीन ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और राष्ट्रीय राजमार्ग के निरंतर रुकावट के कारण उन्हें पहले ही कई वर्षों के दौरान भारी नुकसान हुआ है और अब अनावश्यक रूप से फलों से लदे ट्रकों को रोकना उनके दुखों को बढ़ा रहा है.

पढ़ें: गुलाम नबी आजाद पहुंचे जम्मू, कल करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

अमीन ने आरोप लगाया कि अधिकारी अनावश्यक रूप से ट्रकों को रोक रहे हैं, और ऐसा लगता है कि वे जानबूझकर उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. हालांकि, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को राजमार्ग पर फलों से लदे ट्रकों को नहीं रोकने के निर्देश दिए हैं. कश्मीर में इस साल सेब की भारी फसल हुई थी और इस साल सेब का 12 मीट्रिक टन से अधिक उत्पादन होने की उम्मीद है. विक्रेताओं का कहना था कि पहले ही ईरान से कम कीमत वाले सेब के आयात ने कश्मीरी विक्रेताओं को उत्पाद की लागत कम करने के लिए मजबूर किया हुआ है.

Last Updated : Sep 25, 2022, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details