कोलकाता :पश्चिम बंगाल पुलिस को संदेह है कि राज्य में हाल के दिनों में पैदा हुई अशांति के पीछे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का हाथ है. माना जा रहा है कि उलुबेरिया, पंचला, सालोप, मुर्शिदाबाद और नादिया में दो समूहों के बीच छिटपुट अशांति के पीछे जेएमबी की स्लिपर सेल है. दरअसल हाल के दिनों में हावड़ा-उलुबेरिया अनुमंडल और मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों में कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है.
हावड़ा में हाल ही में कानून-व्यवस्था की स्थिति के बाद सीआईडी और राज्य पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ महीने पहले जमात-उल-मुजाहिदीन के कई फ्रंटलाइन नेताओं ने हावड़ा-उलुबेरिया सब-डिवीजन के कई इलाकों में दिन गुजारे थे. हालांकि, जांच पर असर न पड़े इसके लिए उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की कि ये लोग इलाके में कहां और किसके साथ रहे.