श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लावापोरा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मुठभेड़ में मारे गए युवकों के परिजनों द्वारा विरोध प्रदर्शन के लिए बाद मुठभेड़ की निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है. इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन (कश्मीर) ने लावापोरा मुठभेड़ मामले में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
गौरतलब है कि बीते 30 दिसंबर को श्रीनगर के लावापोरा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. पुलिस ने दावा किया था कि तीनों युवक आतंकवादी थे. लेकिन युवकों के परिजनों ने पुलिस के दावों को खारिज करते हुए अपने बेटों को निर्दोष बताया है.
बार एसोसिएशन ने अपने बयान में कहा है, 'छात्रों की हत्या से न सिर्फ कश्मीर को सदमा पहुंचा है, बल्कि अधिवक्ता समुदाय को भी उतना ही धक्का लगा है. यह जानना काफी दर्दनाक है कि मुठभेड़ में मारे गए युवकों का आतंकवाद से कोई नाता नहीं था, न ही वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे. उनके परिवारों के बयान के अनुसार वे निर्दोष छात्र थे.'
कथित मुठभेड़ की जांच की मांग करते हुए बयान में कहा गया है, 'बार एसोसिएशन ने इस मामले में हाई कोर्ट के एक वर्तमान जज की निगरानी में उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है ताकि वास्तविकता और तथ्यों को जनता के सामने लाया जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए.'