श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले (South Kashmir's Kulgam district) के कोलपोरा इलाके में बुधवार को कुछ आतंकवादियों (Terrorists) ने एक पंच की गोली मारकर हत्या कर दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि रात करीब साढ़े आठ बजे, संदिग्ध आतंकवादियों ने सुंदू कुलगाम के गुलाम के पुत्र मोहम्मद याकूब डार, पंच (Mohammad Yakub Dar Panch) पर गोली चला दी. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : आतंकी गतिविधियों में शामिल दो व्यक्ति गिरफ्तार
उन्होंने आगे कहा कि डार के सीने और गर्दन में गोली लगी (Bullet Injuries In Chest And Neck) थी. उधर, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आतंकवादियों (Terrorists) की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. कुलगाम पुलिस (Kulgam Police) ने बताया कि शाम लगभग 8 बजकर 45 मिनट पर पुलिस को कुलगाम के कोलपोरा (Kolpara) इलाके में एक आतंकी अपराध की घटना की सूचना मिली. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आतंकी वारदात स्थल पर पहुंचे.