दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू के अरनिया में संदिग्ध ड्रोन पर सुरक्षाबलों ने चलाई गोली

जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में स्थित अरनिया क्षेत्र में आज (शनिवार को) एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया (Suspected drone activity reported). सुरक्षाबलों की ओर से कार्रवाई के बाद ड्रोन गायब हो गया.

Suspected drone activity reported in Jammu's Arnia
जम्मू के अरनिया में संदिग्ध ड्रोन पर सुरक्षाबलों ने चलाई गोली

By

Published : Mar 5, 2022, 9:00 AM IST

जम्मू : जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में स्थित अरनिया क्षेत्र में आज (शनिवार को) एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया (Suspected drone activity reported). सुरक्षाबलों की ओर से कार्रवाई के बाद ड्रोन गायब हो गया. पुलिस और सुरक्षाबल इस घटना की जांच में जुटे हैं. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि आज सुबह करीब 4.10 बजे एक संदिग्ध ड्रोन की गुनगुनाहट की आवाज सुनी गई. सैनिकों ने ध्वनि की दिशा में गोलीबारी की. पुलिस की मदद से क्षेत्र को घेर लिया गया. तलाशी की जा रही है. अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकी संगठन ड्रोन के जरिए बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भेजते हैं. पिछले महीने सुरक्षाबलों ने ऐसे ही एक बड़े साजिश को नाकाम कर दिया था. दरअसल सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि लश्कर ए तैयबा (LeT)/टीआरएफ जैसे पाकिस्तान आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के इशारे पर ड्रोन के जरिए बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भेजने वाले हैं.

ये हथियार आरएस पुरा अरनिया इलाके में भेजे जाने वाले थे. इसकी जानकारी होने के आधार स्पेशल सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अरनिया इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और ड्रोन के जरिए गिराए गए हथियारों के तीन बक्से अरनिया के त्रेवा गांव से बरामद किए. जानकारी के मुताबिक ये तीनों बक्से ड्रोन के जरिए रात में गिराए गए थे.

ये भी पढ़ें -यूक्रेन संकट : बंकर में छिपे भारतीय छात्र ने सरकार से मांगी मदद, कहा- बमबारी से हो रही घबराहट

सुरक्षाबलों द्वारा बरामद की गई चीजों में 3 डेटोनेटर, 3 रिमोट नियंत्रित आईईडी, 3 बोतलें विस्फोटक, 1 बंडल कॉर्डटेक्स वायर, 2 टाइमर आईईडी, 1पिस्टल, 2 मैगजीन, 6 ग्रेनेड और 70 राउंड शामिल हैं. बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए जाने के बाद माना जा रहा है आतंकी किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details